हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लि. में 212 जू. इंजीनियर-असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लि. में 212 जू. इंजीनियर-असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां

BHOPAL.जिन युवाओं को नौकरी की तलाश है, उनके लिए खुशखबरी है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) ने नॉन एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अंतर्गत जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, इंजीनियर असिस्टेंट, जूनियर लैब असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2023 है। जिसमें शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे। योग्य उम्मीदवार HURL की आधिकारिक साइट https://hurl.net.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए HURL की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है...



पदों का विवरण




  • इंजीनियर असिस्टेंट 


  • जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट 

  • जूनियर लैब असिस्टेंट  

  • लैब असिस्टेंट 

  • क्वालिटी असिस्टेंट 

  • जूनियर एकाउंट असिस्टेंट 

  • स्टोर असिस्टेंट



  • आवेदन कैसे करें



    इच्छुक और योग्य उम्मीदवारहिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर 14 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    मध्य प्रदेश राज्य संपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।



    इंजीनियर असिस्टेंट/जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट



    केमिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ बीएससी किया होना चाहिए। बीएससी में कम से कम 40% मार्क्स होनेा चाहिए, या केमिकल इंजीनियरिंग किया होना चाहिए।



    जूनियर अकाउंट असिस्टेंट



    फुल टाइम बीकॉम किया होना चाहिए। बीकॉम कम से कम 40% मार्क्स से पास होना चाहिए।



    स्टोर असिस्टेंट



    स्टोर असिस्टेंट पद के लिए बीए/बीएससी/बीकॉम किया होना चाहिए। इसमें भी कम से कम 40% मार्क्स से पास होना चाहिए।



    आवेदन करने की फीस 

    इस आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी है। सभी के लिए आवेदन फ्री है। 



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 21 साल से 35 साल होना जरुरी है।



    इतनी होगी सैलरी



    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 1800 हजार रूपए  से 50 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    सशस्त्र सीमा बल में 742 पदों पर सीधी भर्ती


    How to Apply Selection Process आवेदन कैसे करें चयन प्रक्रिया Hindustan Fertilizer & Chemicals Limited Jobs in Hindustan Fertilizer & Chemicals Limited HURL Recruitment for the posts of Non-Executive Category हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में नौकरी HURL ने नॉन एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के पदों पर भर्ती