राजस्थान: पति ने नहीं पहनी फेवरेट शर्ट तो पत्नी ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: पति ने नहीं पहनी फेवरेट शर्ट तो पत्नी ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

कोटा. यहां के आरके पुरम इलाके में एक पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने वाली अंजली (23) की 2 साल पहले मंदसौर में रहने वाले शुभम से शादी हुई थी। मंगलवार, 19 अक्टूबर को अंजली ने पति शुभम से उसकी पसंद की शर्ट पहनने को कहा जिसे लेकर बहस हो गई। पति बिना खाना खाए ही घर से निकल गया। इसके बाद अंजली ने घर में फांसी लगा ली।

क्या है पूरा मामला

पति शुभम ने बताया कि वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। आरके पुरम इलाके में किराए के घर में अपनी पत्नी और बहन के साथ रहता है। मंगलवार, 19 अक्टूबर को पत्नी ने उसकी पसंद की शर्ट पहनने को कहा। वह नई शर्ट सिलवाने के लिए भी बोल रही थी। इस बात पर दोनों में बहस हुई। शुभम ने बाइक की चाभी ली और घर से बिना खाना खाए ही चला गया। ड्यूटी पर जाने के बाद अंजली ने शुभम को फोन किया और बीत करने को कहा। शुभम ने कहा कि वह अभी ड्यूटी पर है लौटकर बात करेगा। आधे घंटे बाद शुभम को पड़ोसी का फोन आया कि अंजली ने फांसी लगा ली है।

मायके वाले करवा रहे जांच

आरके पुरम थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामबाबू ने बताया कि बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। बुधवार, 20 अक्टूबर को शव परिवार को सौंप दिया गया। मृतका के मायके वाले मामले की जांच करवा रहे हैं। पुलिस  मामले की जांच कर रही है।

shirt Rajasthan favorite wear did not investigating The Sootr husband wife hanged