जयपुर में पत्नी से हलफनामा ले रहा है पति, यूपी की एसडीएम ज्योति मोर्या के बाद राजस्थान में हुआ अनोखा एग्रीमेंट, वायरल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर में पत्नी से हलफनामा ले रहा है पति, यूपी की एसडीएम ज्योति मोर्या के बाद राजस्थान में हुआ अनोखा एग्रीमेंट,  वायरल

JAIPUR. उत्तरप्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या का उनके पति के साथ विवाद आज कल जबर्दस्त सुर्खियों में है। इसी दौरान राजस्थान के जयपुर से विवाहिता का अनोखा एग्रीमेंट सामने आया है और सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल स्टाम्प पेपर पर एक महिला की ओर से दावा किया गया है कि उसके पति उसे जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा आरएएस की तैयारी करवा रहे हैं। अगर वो अफसर बनती है तो पति को नहीं छोड़ेंगीं।



यूपी की एसडीएम ज्योति का पति को छोड़ने का मामला सुर्खियों में



यूपी के बरेली शहर की एसडीएम ज्योति मौर्या देशभर में चर्चा है। आरोप है कि उन्होंने एसडीएम बनने के बाद अपने पति को छोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बड़ी मेहनत से अपनी पत्नी को पढ़ाया था, लेकिन जब वह बड़ी अफसर बन गई तो उन्होंने अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति को छोड़ दिया। यह खबर इन दिनों पूरे देश में खूब वायरल हो रही है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर रोज तरह-तरह के मीम्स और रील्स बन रहे हैं। अलग9अलग तरह के मीम्स और रील्स के जरिए यूपी की इस घटना पर तंज कसे जा रहे हैं। इसी घटना से जुड़ा हुआ 500 रुपए का एक स्टाम्प पेपर जयपुर में पिछले दो दिन से वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग अब लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।



अफसर बनने पर पति को नहीं छोड़ने का शपथ पत्र



सोशल मीडिया पर वायरल 500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर एक महिला की ओर से दावा किया गया है कि उसके पति उसे जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा आरएएस की तैयारी करवा रहे हैं। महिला स्टाम्प पेपर पर दावा कर रही है कि अगर वह आरएएस अफसर बन जाएगी तो अपने पति को नहीं छोड़ेगी। अगर ऐसा करने की उसकी कोई मजबूरी बन जाए तो उसे सस्पेंड कर दिया जाए और बाद में वह अपने पति और उनके परिवार वालों को एक करोड़ रुपए का जुर्माना देगी। 500 रुपए का यह स्टाम्प पेपर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह स्टाम्प पेपर सही है या सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा के लिए वायरल किया जा रहा है।



क्या लिखा है इस स्टाम्प पेपर पर



सोशल मीडिया पर वायरल इस 500 रुपए के इस स्टाम्प पेपर पर लिखा है कि 'मेरे पति दिनेश मीणा मेरे को अपने घर से दूर जयपुर में आरएएस की पढ़ाई करवा रहे हैं। अगर में कभी भी, कितने भी दिनों में कर्मचारी बन जाती हूं, तो अपने पति को धोखा नहीं दूंगी। लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की मेरी मजबूरी हुई तो मेरे को मेरे पद से निलंबित कर दिया जाना चाहिए और मैं खुद मेरे पति और उनके घर वालों को एक करोड़ रुपए का जुर्माना दूंगी।' स्टाम्प पेपर पर महिला का नाम अंजली मीणा बताया जा रहा है। इस स्टाम्प पेपर पर अंजनी मीणा और उसके पति दिनेश मीणा के हस्ताक्षर भी हैं। यह स्टाम्प पति और पत्नी के बीच हुआ एक इकरारनामा बताया जा रहा है। यह स्टाम्प पेपर 3 जुलाई का बताया जा रहा है।



ट्वीटर पर वायरल हुआ यह स्टाम्प



सोशल मीडिया यूजर रौनक चौधरी ने इस स्टाम्प पेपर को अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इसे पोस्ट करते हुए रौनक ने लिखा कि 'ये कौनसा तरीका हुआ...?' इस पोस्ट पर कई लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इस स्टाम्प को फर्जी बता रहे हैं। सरीता भूकर नामक एक अकाउंट से लिखा गया है कि 'ये काम तो एक लड़की ही कर सकती है।' इसी ट्वीट के नीचे कमेंट में एक 100 रुपए स्टाम्प पेपर और पोस्ट किया गया है जिसमें सरोज देवी नाम की महिला भी अपने पति मंगलाराम को कुछ इसी तरह का वचन दे रही है।


अनोखा एग्रीमेंट यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या का पति से विवाद जयपुर समाचार जयपुर में पति ने पत्नी से कराया एग्रीमेंट unique agreement राजस्थान न्यूज UP SDM Jyoti Maurya dispute with husband Husband made agreement with wife in Jaipur Jaipur News Rajasthan News