4 दिन पहले हुई मौत, बेटे के शव के साथ रह रहे थे दृष्टिहीन माता-पिता

हैदराबाद से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दृष्टिहीन बुजुर्ग दंपति चार दिन से घर में जवान बेटे के शव के साथ रह रहे थे। उन्हें पता नहीं चला कि बेटे की मौत हो चुकी है। फिर ऐसे चला पता…

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Hyderabad Blind parents found with son dead body
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक घर में 30 साल के युवक की मौत हो गई। लेकिन उसके नेत्रहीन बुजुर्ग माता-पिता को पता ही नहीं चला की बेटे मौत हो चुकी है। माता-पिता अपने बेटे के शव के साथ रह रहे थे। माता-पिता बेटे को आवाज लगाते रहे। जब घर से बदबू आने लगी तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को शख्स के शव के साथ बुजुर्ग दंपति मिले। दंपती की देखरेख उनका छोटा बेटा करता था। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानें झकझोर देने वाला मामला

जानकारी के मुताबिक घर से बदबू आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने देखा कि 30 साल के बेटे की डेडबॉडी के साथ दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति थे। ये उसके माता-पिता थे। उनको यह पता नहीं था कि बेटे की मौत चार दिन पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने शव के साथ अर्द्ध-चेतन अवस्था में बुजुर्ग पति-पत्नी को देखा। इस दौरान भोजन-पानी नहीं मिलने के कारण बुजुर्ग माता-पिता की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मंगलवार को दी।

्

क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

4 दिन पहले हो गई थी मौत

नगोले थाने के थाना प्रभारी ए. सूर्य नायक ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक की मौत घर में ही हो गई थी। आशंका है कि चार-पांच दिन पहले सोते में मौत हुई है। आगे बताया कि दृष्टिबाधित दंपति को यह पता नहीं चला कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है। वह खाने और पानी के लिए उसे आवाज लगाते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं आया। शायद दोनों की आवाज पड़ोसी भी नहीं सुन सके। पुलिस की टीम ने दोनों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया।

पुलिस ने उपलब्ध कराया भोजन-पानी

इस झकझोर देने वाली घटना के दौरान पुलिस की मानवीयता देखने को मिली। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजने के साथ दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को भोजन और पानी दिया। साथ ही दंपति से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में बड़े बेटे की सूचित किया। दंपति का बड़ा बेटा शहर में दूसरे क्षेत्र में रहता है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Hyderabad News हैदराबाद न्यूज हैदराबाद पुलिस युवक की मौत तेलंगाना बुजुर्ग दंपत्ति नेत्रहीन मानवता