तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक घर में 30 साल के युवक की मौत हो गई। लेकिन उसके नेत्रहीन बुजुर्ग माता-पिता को पता ही नहीं चला की बेटे मौत हो चुकी है। माता-पिता अपने बेटे के शव के साथ रह रहे थे। माता-पिता बेटे को आवाज लगाते रहे। जब घर से बदबू आने लगी तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को शख्स के शव के साथ बुजुर्ग दंपति मिले। दंपती की देखरेख उनका छोटा बेटा करता था। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानें झकझोर देने वाला मामला
जानकारी के मुताबिक घर से बदबू आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने देखा कि 30 साल के बेटे की डेडबॉडी के साथ दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति थे। ये उसके माता-पिता थे। उनको यह पता नहीं था कि बेटे की मौत चार दिन पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने शव के साथ अर्द्ध-चेतन अवस्था में बुजुर्ग पति-पत्नी को देखा। इस दौरान भोजन-पानी नहीं मिलने के कारण बुजुर्ग माता-पिता की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मंगलवार को दी।
क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
4 दिन पहले हो गई थी मौत
नगोले थाने के थाना प्रभारी ए. सूर्य नायक ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक की मौत घर में ही हो गई थी। आशंका है कि चार-पांच दिन पहले सोते में मौत हुई है। आगे बताया कि दृष्टिबाधित दंपति को यह पता नहीं चला कि उनके छोटे बेटे की मौत हो चुकी है। वह खाने और पानी के लिए उसे आवाज लगाते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं आया। शायद दोनों की आवाज पड़ोसी भी नहीं सुन सके। पुलिस की टीम ने दोनों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया।
पुलिस ने उपलब्ध कराया भोजन-पानी
इस झकझोर देने वाली घटना के दौरान पुलिस की मानवीयता देखने को मिली। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजने के साथ दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को भोजन और पानी दिया। साथ ही दंपति से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में बड़े बेटे की सूचित किया। दंपति का बड़ा बेटा शहर में दूसरे क्षेत्र में रहता है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक