Champions Trophy: अंग्रेजों को 350 रन भी कम पड़े, इंग्लिस ने इंग्लैंड को कूटा, ऑस्‍ट्रेलिया ने रचा इतिहास

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के हाईस्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत अपने नाम की हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी हिस्ट्री का सबसे बड़ा रन चेज भी किया।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ICC Champions Trophy Australia beat England by 5 wickets

Champions Trophy 2025।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए 5 विकेट से विजयी परचम फहराया। ग्रुप बी में इंग्लैंड के दिए 352 रन का बड़े टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने महज 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले मैच में विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने मार्क वुड की बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। जोश इंग्लिस ने 77 गेंदों पर शतक लगाकर टूर्नामेंट में सबसे कम गेंदों में सेंचुरी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

जोश इंग्लिश की दमदार पारी, छक्के से पूरा किया शतक

शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने करने फैसला लिया। इसके बाद इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट ने नुकसान पर 351 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे विशाल स्कोर था, लेकिन इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर इतिहास रचते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। जोश इंग्लिस को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

जोश इंग्लिस की वनडे करियर में पहली सेंचुरी

इस जीत के हीरो जोश इंग्लिस रहे, विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 86 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 6 छक्कों के दम पर शतकीय पारी खेली। यह उनका पहला वनडे शतक है। साथ ही एलेक्स कैरी ने 63 गेंदों पर 69 रन, मैथ्यू शॉर्ट ने 66 गेंदों पर 63 रन और मार्नस लाबुशेन ने 47 रन बनाए। ट्रैविस हेड 6 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 5 रन बनाए, ग्लैन मैक्सवेल 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, उसने अपने 27 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

बेन डकेट की रिकॉर्ड पारी पर फिरा पानी

चैंपियंस ट्रॉफी में 351 रन बनाकर भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के बेन डकेट ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 बॉल पर 165 रन की पारी की मदद से विशाल स्कोर बनाया। डकेट ने 17 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके साथ ही जो रूट ने 68 रन बनाए। जोस बटलर ने 23 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज  बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं लाबुशेन और जम्पा को दो-दो विकेट झटके।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ICC Champions Trophy 2025 AUS vs ENG ऑस्ट्रेलिया देश दुनिया न्यूज इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल समाचार