/sootr/media/media_files/2024/11/28/GN8dKRZtWsdEG8kpwtcG.jpg)
ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है। मगर दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत और ICC को तगड़ा झटका दिया है। पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट कर दिया है। यानी की भारत जो अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलने वाला था उसे मानने से PCB ने इनकार कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी पर फंसा पेच
ICC ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर परेशान है। उसने पाकिस्तान को मेजबानी सौंपी है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर लिया है। ICC ने पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल को रखा है, लेकिन वह इसे नकार रहा है। इसके तहत टूर्नामेंट के कुछ मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं। भारत अपने मुकाबले किसी अन्य देश में खेल सकता है। पाकिस्तान ने इस मॉडल को स्वीकार करने से मना कर दिया है। इस कारण विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।
क्या है हाइब्रिड मॉडल
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है। इसको 'हाइब्रिड' मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा। हाइब्रिड मॉडल का मतलब होता है कि कोई भी टीम उस प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपने सभी मैच उस देश या स्थान में ना खेलकर किसी दूसरे देश में खेले।
ICC ने बुलाई बोर्ड की मीटिंग
BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। लिहाजा पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, 29 नवंबर को इसका फैसला होगा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होगी या नहीं। ICC (आईसीसी ) ने 29 नवंबर को दुबई में बोर्ड की मीटिंग बुलाई है।
पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल मानने से इनकार
PCB ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन भारत ने इसे नहीं माना तो (PCB) ने Hybrid Model के लिए भी मना कर दिया। ICC मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रख सकता है, अगर PCB ने इसे नहीं माना तो उससे मेजबानी छिन सकती है। भारत पर पाकिस्तान जाकर खेलने का दबाव बनाने के चांस कम ही हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2008 में मुंबई हमले के बाद से ही पाकिस्तान नहीं गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक