BHOPAL. बीजेपी हमेशा से ही युवाओं को आगे बढ़ाने पर जोर देती आई है। ऐसे में अब पार्टी ने अपने कैडर में आईआईएम व आईआईटी जैसे संस्थानों से पासआउट युवाओं को शामिल करने की योजना पर काम कर रही है। बता दें कि बीजेपी अपनी पार्टी में ऐसे प्रोफेशनल्स की भर्ती करने जा रही है, जो राजनीति में आना चाहते हैं। इन युवाओं का किसी नेता से जुड़ाव या पार्टी के प्रचार और रैलियों में शामिल रहने की अनिवार्यता नहीं है।
युवाओं को दिया जाएगा 50 हजार से 5 लाख तक का स्टायपेंड
पार्टी का कहना है कि उन्हें ऐसे युवा पेशेवर चाहिए जो अपनी प्रतिभा की मदद से समाज व अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दे सकें। इस प्रकार आने वाले कुछ सालों में पार्टी का नया स्वरुप गढ़ पाएगा। ऐसे युवाओं की मदद से पार्टी अलग थिंक टैंक कैडर तैयार करेगी। शुरुआती ग्रूमिंग के दौरान युवाओं को 50 हजार से 5 लाख तक का मासिक स्टायपेंड भी दिया जाएगा। ये युवा भविष्य में चुनाव लड़ने के साथ सांसद, विधायक या मंत्री बन सकेंगे।
युवाओं के हर गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
इन युवाओं को भविष्य में पीएमओ के अलावा केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राज्य मंत्रियों, सांसदों, विधायकों या संगठन ऑफिस में मौके मिलेंगे। यहां उनकी कार्यशैली व योगदान की समीक्षा के बाद राजनीति में सीधे एंट्री मिल सकेगी। संगठन, मार्कशीट व डाक्युमेंट्स के अलावा युवाओं की विचारधारा को भी जांचेगा। इसके लिए आरएसएस या बीजेपी के युवा या स्टूडेंट विंग की मदद से उनका ट्रैक रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा इन युवाओं के मित्र मंडली, सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट, सार्वजनिक व्यवहार, आपराधिक रिकॉर्ड आदि का सत्यापन करने के बाद ही चयन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें हर राज्य के युवाओं को पार्टी से जुड़ने का मौका दिया जाएगा।