IIT Roorkee: कढ़ाई-कूकर में चूहों की उछल-कूद, छात्रों ने किया हंगामा

IIT रुड़की की रसोई के चूहों की उछल-कूद देखने के बाद छात्रों ने हंगामा कर दिया। किचन में सब्जी की कढ़ाई-कूकर में चूहे दिखाई दिए हैं। इस मामले को लेकर IIT कैंपस में हड़कंप मच गया। मामले में प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
IIT Roorkee canteen kitchen rats Video viral
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश की मशहूर संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की इन दिनों बड़ी लापरवाही को लेकर चर्चाओं में है। IIT रुड़की की कैंटीन में चूहे दिखाई हैं, ये चूहे कढ़ाई, कूकर, चावल, राशन आदि में घूमते मिले हैं। मामला सामने आने के बाद संस्थान के छात्रों ने हंगामा कर दिया। इस कारण 400 से ज्यादा छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा है। मेस में घूमते चूहों का वीडियो सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। मामले में प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि इस मामले में तुरंत ही जांच शुरू कर दी गई है।

सब्जी की कढ़ाई-कूकर में दिखे चूहे

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन स्थित मेस की रसोई (किचन) का है। यहां बर्तनों, राशन और खाने के सामान में चूहों की धमाचौकड़ी देखने को मिली हैं। गुरूवार की दोपहर को मेस में लंच बना हुआ था। हर की तरह ही स्टूडेंट्स खाना खाने के लिए कैंटिन में पहुंचे थे। इस दौरान ऐसे में कुछ छात्र मेस की किचन में जा पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि सब्जी की कढ़ाई में दो चूहे कूद रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने सब्जी भरी कढ़ाई में चूहों कूदने का वीडियो बना लिया, इसके बाद छात्रों के बुलाने पर अन्य छात्र भी किचन में पहुंच गए। इसके बाद छात्रों ने देखा तो जिस कूकर में चावल बनना था, उसमें चूहा गोते लगा रहा था। इस दौरान किचन के अन्य सामग्री और राशन में भी चूहों की धमाचौकड़ी देखी गई। यह नजारा देख सभी छात्र दंग रह गए। इसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया। 

नाराज छात्रों ने किया हंगामा, की नारेबाजी

किचन में चूहों की उछल-कूद देखने के बाद छात्रों ने मेस में ही हंगामा कर दिया। छात्रों ने किचन में साफ-सफाई नहीं होने और लापरवाही को लेकर संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि किचन में चूहे छात्रों का खाना खा रहे हैं, जिससे छात्र बीमार हो सकते हैं। इस दौरान छात्रों और मेस कर्मचारियों के बीच जमकर बहस हुई। मामला सामने आने के बाद आईआईटी कैंपस में हड़कंप मच गया।

छात्रों ने नहीं किया भोजन

गुरुवार की दोपहर में मेस में 400 से ज्यादा छात्रों के लिए भोजन तैयार किया था। किचन में  चूहों की उछल-कूद देखने के बाद छात्रों ने भोजन को हाथ नहीं लगाया। और जिन छात्रों ने थोड़ा बहुत खा लिया था उन्होंने उल्टी कर दी। इस घटना का वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। मामले में आईआईटी रूड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि राधा कृष्ण भवन मेस में रसोई में चूहे होने मामला सामने आया है। इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही स्वच्छता को लेकर निर्देशित किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Delhi News video viral हंगामा गंदगी किचन IIT IIT रुड़की सेहत से खिलवाड़ चूहा