सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को नहीं ले सकती सरकार

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई (CJI ) ने कहा कि आज के आर्थिक ढांचे में निजी क्षेत्र का महत्व है। उन्होंने निजी संपत्ति मामले को लेकर एक फैसला सुनाते हुए कहा कि सरकार हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं घोषित नहीं कर सकती...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-05T114833.651
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्या सरकार को निजी संपत्ति का अधिग्रहण कर उसका दोबारा वितरण करने का अधिकार है? जी नहीं, ऐसा हम नहीं कहते है बल्कि एक मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud ) की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने फैसला दिया है। 9 जजों की संविधान पीठ ने मंगलवार (5 नवंबर) को इस पर फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कहा जा सकता है। संविधान पीठ ने इस साल 1 मई को सुनवाई के बाद निजी संपत्ति मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने कहा कि सभी निजी संपत्तियों को सार्वजनिक हित वाली घोषित नहीं किया जा सकता। इसलिए सरकार इन संपत्तियों का अधिग्रहण भी नहीं कर सकती।

1978 के बाद के सभी फैसलों को SC ने पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में साफ कर दिया है कि सरकार सभी निजी संपत्तियों की अधिग्रहण नहीं कर सकती। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने 1978 के बाद के उन फैसलों को पलट दिया है, जिनमें समाजवादी विषय को अपनाया गया था। कहा गया था कि सरकार आम भलाई के लिए सभी निजी संपत्तियों को अपने कब्जे में ले सकती है। सीजेआई ने सात न्यायाधीशों का बहुमत का फैसला लिखते हुए कहा कि सभी निजी संपत्तियां भौतिक संसाधन नहीं हैं। इसलिए सरकारों द्वारा इन पर कब्ज़ा नहीं किया जा सकता।

FAQ

सुप्रीम कोर्ट ने निजी संपत्ति के अधिग्रहण के संबंध में क्या फैसला सुनाया?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार निजी संपत्तियों का अधिग्रहण नहीं कर सकती और हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कहा जा सकता है।
यह फैसला किसकी अगुवाई में दिया गया ?
यह फैसला Chief Justice of India (CJI) DY चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली 9 जजों की संविधान पीठ ने दिया है।
CJI DY चंद्रचूड़ ने इस फैसले में क्या कहा?
CJI DY चंद्रचूड़ ने कहा कि सभी निजी संपत्तियां भौतिक संसाधन नहीं हैं और इसलिए सरकारें इन पर कब्जा नहीं कर सकती।
1978 के बाद के फैसलों का क्या हुआ ?
सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में 1978 के बाद के सभी उस फैसलों को पलटा, जिनके तहत सरकार को निजी संपत्तियों का अधिग्रहण करने का अधिकार दिया गया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

निजी संपत्ति सुप्रीम कोर्ट निजी संपत्ति वसूली एक्ट CJI सरकार