इमरान खान ने मोदी सरकार की फिर की तारीफ, कहा- रूस से मदद लेकर भारत ने कम की महंगाई 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इमरान खान ने मोदी सरकार की फिर की तारीफ, कहा-  रूस से मदद लेकर भारत ने कम की महंगाई 

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की एक बार फिर तारीफ की और कहा कि भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीद कर महंगाई दर को 7.5 फीसदी से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर लिया है। यह उनकी सफल विदेश नीति की वजह से हुआ है। महान क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान लाहौर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।



पाक में महंगाई के लिए बाजवा जिम्मेदार



इमरान खान ने कहा कि भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदकर महंगाई कम की है, जबकि पाकिस्तान में महंगाई 12 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पाक में बढ़ती महंगाई के लिए इमरान ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार ठहराया है। बाजवा पिछले साल नवंबर में ही रिटायर हुए हैं। इमरान ने कहा कि मैंने बाजवा से कहा था कि भारत के अमेरिका से अच्छे संबंध हैं। इसके बाद भी वह यूक्रेन की जंग में न्यूट्रल रहा। इसलिए पाक को भी रूस और यूक्रेन जंग से दूर रहना चाहिए।



ये भी पढ़ें...






बजवा मुझे से पुतिन की निंदा करवाना चाहते थे



इमरान ने कहा कि मैं जब रूस दौरे पर गया था, तो बाजवा ने बेहद आपत्ति जताई थी। मैं फिर भी रूस गया और वहां से गेहूं की सप्लाई की डील करके लौटा। साथ ही सस्ते तेल की खरीद पर बात पक्की की थी। मेरे स्वदेश आने पर बाजवा ने दबाव डाला की मैं पुतिन की निंदा करूं। मैंने देश के हित में ऐसा नहीं किया। इसके बाद एक वर्कशॉप में खुद बाजवा ने रूस की आलोचना कर दी। इस तरह से अमेरिका को खुश करने अपने देश की अर्थव्यवस्था का भट्टा बैठा दिया। इमरान ने कहा, आज देश में तेल का संकट और गेहूं का संकट है। इसकी वजह पाक की पॉलिसी ही है। 



देश के शासक देश को लूटते रहे



पूर्व सीएम ने कहा, मुझ से पहले के शासकों ने देश की संप्रभुता से समझौता किया था। वे देश को लगातार लूटते रहे। वर्तमान में भी जिस तरह से लूट चल रही है, ऐसे में देश का विकास कतई नहीं हो सकता। इमरान खान ने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भ्रष्ट मंत्रियों पर ऐक्शन लेकर प्रति व्यक्ति् आय को 60 हजार डॉलर तक बढ़ा दिया है। दूसरी तरह पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय 2,000 डॉलर ही रह गई है। इसकी मूल वजह देश में यहां के शासकों ने ही लूट मचाई है। इमरान खान ने कहा, हमारी मांग है कि खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में तत्काल चुनाव होने चाहिए। देश की सरकार चुनाव कराने से डर रही है, क्योंकि अपनी पराजय का खतरा लग रहा है।


इमरान पीएम मोदी इमरान नरेंद्र मोदी इमरान खान मोदी Imran PM Modi Imran Narendra Modi Imran Khan Modi