कर्नाटक में बीजेपी ने घोषणा पत्र में शामिल किया यूनिफॉर्म सिविल कोड का वचन, रोजाना दूध के साथ 3 गैस सिलेंडर भी दिए जाएंगे मुफ्त

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कर्नाटक में बीजेपी ने घोषणा पत्र में शामिल किया यूनिफॉर्म सिविल कोड का वचन, रोजाना दूध के साथ 3 गैस सिलेंडर भी दिए जाएंगे मुफ्त

Bangalore. कर्नाटक के चुनावी महासंग्राम में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है। बीजेपी ने इस प्रजा ध्वनि यानि की जनता की आवाज का नाम दिया है। बेंगलुरू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे अपने हाथों से जारी किया। घोषणा पत्र के खास वादों में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना प्रमुख है। जबकि बीपीएल परिवारों को सरकार रोजाना आधा किलो दूध देगी। वहीं युगादी के साथ-साथ गणेशोत्सव और दीपावली पर 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का भी ऐलान प्रमुख है। इस समारोह में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी शामिल थे। 




जनता के दुग्ध अभिषेक का वादा




कर्नाटक में युगादि को नए साल के रूप में मनाया जाता है। गणेशोत्सव और दीपावली पर भी यहां धूम होती है, इन तीनों त्यौहारों पर बीजेपी गरीबों को 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देगी। उधर दूध की बात की जाए तो अमूल दूध ने कर्नाटक में कारोबार शुरू करने का ऐलान किया था, जिसके बाद काफी हो हल्ला मचा था। दरअसल कर्नाटक में नंदिनी ब्रांड का दूध काफी प्रचलित है। अमूल दूध की घोषणा के बाद कांग्रेस ने यह आरोप लगाया था कि बीजेपी स्थानीय ब्रांड नंदिनी को खत्म करना चाहती है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने कहा- 1 हजार बच्चो का हुआ यौन शोषण, मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था? धरने पर बैठे पहलवान



  • ये हैं घोषणा पत्र के वादे




    • राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी।


  • सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मानदंडों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा।

  • सीनियर सिटिजन के लिए हर साल मुफ्त हेल्थ चेकअप की सुविधा दी जाएगी।

  • कल्याण सर्किट, बनवासी सर्किट, परशुराम सर्किट, कावेरी सर्किट, गंगापुरा सर्किट के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

  • राज्य के दस लाख बेघर लोगों को रहने के लिए मकान दिए जाएंगे।

  • महिला, एससी-एसटी घरों के लिए 5 साल का दस हजार रुपए फिक्सड डिपॉजिट कराया जाएगा।

  • तीस लाख महिलाओं के लिए फ्री बस पास मिलेगा।

  • बेट्टा कुरबा, सिद्दी, तलवारा और परिवारा समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल किया जाएगा।

  • पीएफआई और अन्य जिहादी संगठनों पर बैन लगाया जाएगा।

  • शहरी गरीबों के लिए पांच लाख घर देने का वादा।

  • मुफ्त भोजन के लिए अटल आहार केंद्र खुलेंगे।

  • वोक्कालिंगा और लिंगायत के लिए आरक्षण दो-दो प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।

  • मंदिरों के प्रशासन के लिए पूर्ण स्वायत्तता देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी और प्रदेश की राजधानी बेंगलुरु में स्टेट कैपिटल रीजन स्थापित होगा।

  • किसानों के लिए 30 हजार करोड़ का फंड

  • कर्नाटक में एनआरसी लागू होगा और अवैध शरणार्थियों को डिपोर्ट किया जाएगा।

  • देव यात्रा तिरुपति, अयोध्या, काशी, रामेश्वरम, कोल्हापुर, सबरीमाला और केदारनाथ जाने के लिए गरीब परिवारों को 25 हजार रुपए की मदद।

  • इसके अलावा पार्टी ने किसानों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में माइक्रो कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं, कृषि प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने और कृषि उपज समितियों के आधुनिकीकरण के लिए 30 हजार करोड़ रुपए के फंड का वादा किया है।


  • बीजेपी का घोषणा पत्र जारी Karnataka elections कर्नाटक चुनाव BJP's manifesto released Government will give milk to the poor daily Karnataka milky government? गरीबों को रोज दूध देगी सरकार कर्नाटक दुधारू सरकार ?