Shahjahanpur. उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसा शाहजहांपुर की गर्रा नदी पर बने पुल पर हुआ। जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रैलिंग तोड़कर नदी में जा समाई। ट्रैक्टर पर करीब 42 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 13 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। वहीं 15-20 लोग घायल हैं। हादसे के शिकार हुए लोग श्रद्धालु थे जो गर्रा नदी में जल भरने आए थे। इस हादसे की खबर लगते ही मौके पर प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू करा दिया गया। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना में मरने वालों की तादाद को देखते हुए पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।
- यह भी पढ़ें
सीएम योगी ने जताया दुख
इस घटना के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक में डूबे परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की। साथ ही सीएम ने घायलों को अस्पताल में उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं। जिले के डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं 15-20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीमें कर रही राहत कार्य
सीएम योगी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने मौके पर राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया है। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर अजमतपुर गांव में चल रही भागवत कथा के लिए जा रहे थे। नदी से जल लेने के बाद दो ट्रॉलियां लाइन से चल रही थीं। ओवरटेक करने का प्रयास करने के दौरान ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। माना जा रहा है कि इस घटना में मरने वालों की तादाद में अभी और इजाफा हो सकता है।