वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस वर्दी में नहीं पुजारी के वेश में तैनात होंगे जवान

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पुलिसकर्मियों की यूनिफॉर्म पुजारियों की तरह ही होगी। यहां तैनात सुरक्षाकर्मी गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिपुंड और गेरुआ वेशभूषा में दिखाई देंगे।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
In Varanasi Kashi Vishwanath temple soldiers will be deployed in the guise of priests and not in police uniform द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Varanasi Kashi Vishwanath temple

भोपाल.  फोटो में दिख रहे ये लोग पुजारी नहीं हैं। ये लोग पुजारी के वेश में तैनात पुलिस वाले हैं। जी हां, इन पुलिस वालों को काशी विश्वनाथ मंदिर ( Kashi Vishwanath Temple ) के गर्भगृह में तैनात किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों की यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया है। यहां श्रद्धालुओं के बीच खड़े पुलिसवाले अब पुजारियों के वेश में दिखाई देंगे। इन सुरक्षाकर्मियों के गले में रुद्राक्ष, माथे पर त्रिपुंड और गेरुआ कपड़े होंगे।

नई व्यवस्था करने की ये है बड़ी वजह

फिलहाल जिस तरह मंदिर में पुलिसकर्मी तैनात होते हैं, इससे दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा रहा था। साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार जैसी शिकायतें भी मिल रही थीं। इसी बात का संज्ञान लेते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यह फैसला किया है कि मंदिर की पुलिसिंग की अलग व्यवस्था होनी चाहिए, जिसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में विशेष तौर पर पुजारियों की वेश में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कमिश्नर ने बताया कि श्रद्धालु आमतौर पर पुजारी की बातों को आसानी से मान लेते हैं। इसलिए ऐसी जगहों पर पुलिसकर्मी पुजारियों की वेशभूषा में रहेंगे। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के समय पुलिसकर्मी आमतौर पर श्रद्धालुओं को हटा देते हैं। इससे उनको ठेस पहुंचती है और वह नकारात्मक सोच लेकर मंदिर से जाते हैं। पुजारी के वेश में पुलिस वाले यदि श्रद्धालुओं को हटने के लिए कहेंगे तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा।  उन्होंने बताया कि यहां तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को गाइड भी करेंगे कि उनको बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए कहां पर ध्यान केंद्रित करना है, क्योंकि भीड़ के समय श्रद्धालु मंदिर की चकाचौंध में खो जाते हैं और उन्हें बाबा विश्वनाथ के दर्शन नहीं हो पाते हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसा नहीं है कि सभी पुलिसकर्मी पुजारी के ही वेश में रहेंगे। कुछ पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में तैनात रहेंगे और महिला पुलिसकर्मी  महिलाओं को दर्शन के बाद आगे बढ़ते रहने के लिए अपील करती रहेंगी।

 



Kashi Vishwanath Temple काशी विश्वनाथ मंदिर Varanasi Kashi Vishwanath temple