भोपाल. डीप फेक के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ला रही है नियम, कूनो में नामीबिया से लाए एक और चीते ने तोड़ा दम, बीजेपी महिला विधायक का डीप फेक वीडियो वायरल होने सहित मंगलवार की बड़ी खबरें
डीप फेक के खिलाफ 7 दिन में नए नियम लाएगी सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी और भारतरत्न सचिन तेंदुलकर का डीप फेक वीडियो बनने के बाद सरकार इसे लेकर नए नियम ला रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को बताया कि 7-8 दिनों में नए आईटी नियम नोटिफाई किए जाएंगे।
नामीबिया से लाए एक और चीते ने तोड़ा दम
कूनो नेशनल पार्क में चीता शौर्य ने दम तोड़ दिया है। कूनो में नामीबिया से लाए अब तक दस चीतों की मौत हो चुकी है, इनमें सात चीते और तीन शावक शामिल हैं।
बीजेपी महिला विधायक का डीप फेक वीडियो वायरल
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत का सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
राहुल बोले- प्राण प्रतिष्ठा मोदी आरएसएस का आयोजन
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फंक्शन है। इसे पूरी तरह से चुनावी कलेवर दिया गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को नगालैंड की राजधानी कोहिमा में यह आरोप लगाया।
ज्ञानवापी केस: शिवलिंग की साफ सफाई कर पाएंगे हिंदू
उच्चतम न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग वाली जगह पर हिंदू पक्ष को साफ सफाई करने की इजाजत दी है। हिंदुओं की इस मांग को लेकर मस्जिद पक्ष ने भी कोई विरोध नहीं किया।