कार्रवाई: न्यूजलॉन्ड्री और न्यूजक्लिक वेबसाइट के ऑफिस पहुंची IT टीम, टैक्स चोरी का मामला

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: न्यूजलॉन्ड्री और न्यूजक्लिक वेबसाइट के ऑफिस पहुंची IT टीम, टैक्स चोरी का मामला

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने शुक्रवार को न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक (NewsClick) और न्यूजलॉन्ड्री (Newslaundry) पर कार्रवाई की है। हालांकि, आयकर विभाग (Income tax) ने इसे सर्वे बताया है। विभाग ने कहा कि दोनों संस्थानों पर रेड नहीं की गई है बल्कि सर्वे के लिए टीमें पहुंची हैं। न्यूज पोर्टल पर टैक्स चोरी का आरोप है।

खाता बही की जांच की गई

IT के अधिकारियों ने कहा कि सर्वेक्षण टैक्स चोरी (Tax evasion) के आरोपों से जुड़े हैं। अधिकारियों द्वारा पोर्टलों (Web portal) की खाता बही की जांच की जा रही है। खबरों के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने दोनों पोर्टलों के व्यावसायिक परिसरों का दौरा किया। न्यूज लॉन्ड्री के एक कर्मचारी के अनुसार, टैक्स सर्वे टीम लगभग 11.30 बजे आई। इसी दौरान कंपनी के कर्मचारी भी आए। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कार्यालय में कर्मचारियों को अपने सेल फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया था।

इससे पहले भी IT ने की थी कार्रवाई

इसी साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत न्यूजक्लिक और इसके संस्थापकों पर छापा मारा था। दरअसल दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स एलएलसी अमेरिका (America) से 9.59 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है।

ED आयकर विभाग की कार्रवाई The Sootr आयकर विभाग का सर्वे income tax action newsclick and newslaundry it raid on newsclick and newslaundry it action on news website न्यूजलॉन्ड्री और न्यूजक्लिक न्यूजलॉन्ड्री पर छापा न्यूजक्लिक पर छापा