इंदौर में रियल एस्टेट डेवलपर स्काई अर्थ ग्रुप सहित अन्य पर इनकम टैक्स का छापा, गाड़ी पर शादी के स्टीकर लगाकर पहुंचे थे अफसर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में रियल एस्टेट डेवलपर स्काई अर्थ ग्रुप सहित अन्य पर इनकम टैक्स का छापा, गाड़ी पर शादी के स्टीकर लगाकर पहुंचे थे अफसर

संजय गुप्ता, INDORE​. प्रदेश की उद्योगनगरी राजधानी इंदौर में एक बार फिर रियल एस्टेट ग्रुप आयकर विभाग के निशाने पर आया और 13 दिसंबर की सुबह-सुबह छापे मारे गए। प्रमुख रूप से कार्रवाई की जद में शहर में हाईराइज मल्टी और लग्जरी अपार्टमेंट, टाउनशिप बनाने वाले स्काई अर्थ डेवलपर्स ग्रुप आए। इसमें डायरेक्टर सागर चावला, निम्मी चावला, नीरज सचदेव और गोविंद चावला हैं। हाल ही में एबी रोड पर एक लग्जरी हाईराइज प्रोजेक्ट बनाकर यह ग्रुप चर्चा में आया था। इसके अलावा भी शहर में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस ग्रुप के सात ही खेमानी, कासलीवाल व अन्य के यहां भी टीम जांच के लिए पहुंची है। बताया रहा है कि टीम दर्जन भर ठिकानों पर पहुंची है और 50 से ज्यादा अधिकारी और पुलिस बल लगा है।



ये खबर भी पढ़ें...






विवाह समारोह के स्टीकर लगाकर पहुंचे अधिकारी



अधिकारी एक साथ कार लेकर जांच के लिए जाते हैं, ऐसे में गोपनीय जानकारी लीक नहीं हो इसके लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं। इसी के तहत कारों पर विवाह समारोह के स्टीकर लगाए गए थे। इन स्टीकर के जरिए भ्रमित करने की कोशिश की जाती है कि जैसे इन कारों में छापे के लिए अधिकारी नहीं बैठे होकर बारात बैठी हो। 



इन ग्रुपों पर पड़ चुके है छापे

हाल ही में आयकर विभाग ने टीनू संघवी के लाभम ग्रुप और सुमित्र मंत्री के शुभम ग्रुप पर भी छापे मारे थे। इसमें भी सौ करोड़ से ज्यादा का लेन-देन अघोषित पाया गया औऱ् गोपनीय लॉकर में चार करोड़ से ज्यादा राशि नकद मिली थी।


Sky Earth Developers Group indore  एमपी न्यूज hyrize multi indore MP News it Raid in indore स्काई अर्थ डेवलपर्स ग्रुप इंदौर हाइराइज मल्टी इंदौर आईटी रेड इन इंदौर
Advertisment