BHOPAL/ NEW DELHI. दिसंबर-जनवरी महीने में काफी तेज ठंड बढ़ जाती है। इसके चलते स्कूल जाने में बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए लगभग सभी राज्यों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। जबकि कुछ राज्यों में टाइम को लेकर बदलाव किया गया है।
शीतकालीन अवकाश घोषित
लगभग सभी राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती सर्दियों को देखते हुए बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। शीतकालीन अवकाश सरकार के घोषित कर दिया हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 26 दिसंबर से लेकर 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां रहेगी।
मध्य प्रदेश :
मध्य प्रदेश में छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक रहेगा।
छत्तीसगढ़ :
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी 25 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक रहने वाली है।
राजस्थान :
राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश रहेगा।
हिमाचल :
हिमाचल के स्कूलों में कुल 17 दिन का शीतकालीन अवकाश स्कूलों में रहेगा। 26 दिसंबर से लेकर 11 जनवरी तक छुट्टियां रहेगी और 12 जनवरी से स्कूल शुरू होंगे। आउटर सराज में पहली जनवरी से 15 फरवरी तक छुट्टी रहेगी। जबकि कॉलेजों में 1 जनवरी से 5 फरवरी तक अवकाश रहेगा।
दिल्ली :
दिल्ली के स्कूलों में 6 दिन तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। छुट्टियां 1 जनवरी 2024 से 6 जनवरी तक रहेंगी।
दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
क्रिसमस ईव – 24 दिसंबर 2023 रविवार
क्रिसमस – 25 दिसंबर 2023 सोमवार
न्यू ईयर्स ईव – 31 दिसंबर 2023 रविवार