New Update
/sootr/media/post_banners/17051477d43c042407679a30ac44164279ee7990fc2ff6df5562483b9bc242b1.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
New Delhi. होली रंगों और गिले शिकवों को मिटाने का त्यौहार है लेकिन इसकी आड़ में लोग अभद्रता करने से नहीं चूकते। ताजा मामला दिल्ली का है, जहां एक जापानी महिला के साथ कुछ युवकों ने होली के नाम पर काफी बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो में दिख रहे सारे युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक विदेशी महिला के साथ होली खेल रहे हैं। महिला को जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की जा रही है। एक युवक महिला के सिर पर अंडा फोड़ देता है। वहीं महिला उन युवकों से बचने की कोशिश करती हैं इसी बीच एक युवक महिला के मुंह के पास आकर हैप्पी होली चिल्लाता है। जिसके बाद महिला गुस्से में युवक को थप्पड़ मार देती है।
दिल्ली महिला आयोग ने भी उठाई आपत्ति
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल भी विदेशी महिला के वायरल वीडियो पर आपत्ति जता रही हैं। दिल्ली महिला आयोग ने वीडियो की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने की बात कही है। स्वाति ट्वीट में लिखती हैं कि यह पूरी तरह से शर्मनाक व्यवहार है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि यह वीडियो पुराना है।
For those who were against the #BHARATMATRIMONY Holi campaign. A Japanese tourist in India. Imagine your sister, mother or wife being treated like this in another county? Maybe you will understand then. pic.twitter.com/VribIpXBab
— Ram Subramanian (@iramsubramanian) March 10, 2023
जानकारी के मुताबिक जैपनीज महिला को दिल्ली के कुछ शोहदे होली के दिन परेशान कर रहे थे। विदेशी महिला ने होली के नाम पर की जा रही बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था हालांकि उसने थोड़ी देर बाद ही वीडियो को डिलीट कर दिया। वहीं महिला ने मामले की कोई शिकायत पुलिस को नहीं की है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जापान एंबेसी को पत्र लिखा है। पुलिस ने एंबेसी से उक्त महिला की जानकारी मांगी है। वहीं पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की भी पतासाजी कर रही है।