DELHI: PM मोदी का लालकिले पर 83 मिनट का भाषण; दिया- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा, किए 5 संकल्प

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DELHI: PM मोदी का लालकिले पर 83 मिनट का भाषण; दिया- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा, किए 5 संकल्प

Delhi. देश सोमवार को आजादी का जश्न मना रहा है। चारों ओर आजादी के पर्व की धूम है। युवाओं में स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) का उल्लास देखते ही बन रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा फहराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा(national flag tricolor) फहराया। इस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी(21 gun salute) भी दी गई। 83 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने देश के सामने 5 संकल्प रखे। भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाषा और लोकतंत्र का जिक्र किया। गांधी, नेहरू, सावरकर(Gandhi, Nehru, Savarkar) को यादकर नमन किया। नारी शक्ति के सम्मान और उनके गौरव की बात करते हुए भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा, मैं एक पीड़ा जाहिर करना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि शायद ये लाल किले का विषय नहीं हो सकता। मेरे भीतर का दर्द कहां कहूं। वो है किसी न किसी कारण से हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आई है, हमारी बोल चाल, हमारे शब्दों में.. हम नारी का अपमान करते हैं। क्या हम नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं।



पंच प्रण लेना होगा



PM ने कहा कि अगर हम अपनी ही पीठ थपथपाते रहेंगे तो हमारे सपने कहीं दूर चले जाएंगे। इसलिए हमने कितना भी संघर्ष किया हो उसके बावजूद भी जब आज हम अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं, तो अगले 25 साल हमारे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज मैं लाल किले से 130 करोड़ लोगों को आह्वान करता हूं। साथियों मुझे लगता है कि आने वाले 25 साल के लिए भी हमें उन पांच प्रण पर अपने संकल्पों को केंद्रित करना होगा। हमें पंच प्रण को लेकर, 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे, आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा।


पीएम मोदी ड्रेस Independence Day तिरंगा साफा आजादी का जश्न मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तिरंगा मप्र में स्वतंत्रता दिवस की धूम 76वां स्वतंत्रता दिवस Motilal Nehru Stadium स्वतंत्रता दिवस CM Shivraj Sing सीएम शिवराज सिंह flag hoisting 76th Independence Day Independence Day news