/sootr/media/media_files/hLiNfcqNlicYro4AsdM6.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 6वीं बार एंट्री कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया का सामना 11 फरवरी को भारत (India) से होगा।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 180 रन का टारगेट
दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) ने ऑस्ट्रेलिया को 180 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी और उसके 9 विकेट गिर चुके थे। रफ मैकमिलन और कैलम विडलर की आखिरी जोड़ी ने 17 रन बनाकर 49.1 ओवर में जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया के डिक्सन ने लगाई फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन पर ओपनर सैम फोंस्टस का विकेट खो दिया। वे 14 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर हैरी डिक्सन डटे रहे और फिफ्टी लगाई। कप्तान ह्यूज वीबजेन 4 रन आउट हुए। हरदस सिंह 5 और विकेटकीपर रेयान हिक्स जीरो पर चलते बने।
48.5 ओवर में 179 पर ढेर हुआ पाकिस्तान
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम 48.5 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई। अवैस ने 91 बॉल पर 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। मिन्हास ने 61 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। शमील हुसैन ने 17 रन बनाए। इनके अलावा कोई और पाकिस्तानी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टॉम स्ट्रैकर ने 6 विकेट चटकाए। वे मैन ऑफ द मैच रहे।