भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शानदार शतक जड़ दिया हैं। चेन्नई अश्विन का होम ग्राउंड है। अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने टेस्ट क्रिकेट में छठा शतक ठोककर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी हैं। दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई में शुरू हुआ।
भारत की खराब शुरूआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। 14 रन के स्कोर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा के रुप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी बिना खाता खोले वापस लौट गए। फिर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके, केवल 6 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, एक छोर को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) ने संभाल रखा था वहीं दूसरे छोर पर धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे।
रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा शतक
जब टीम इंडिया का स्कोर 144 रन था तभी के एल राहुल 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) और रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को संभाला और रिकार्ड सातवें विकेट के लिए 195 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक जड़कर बांग्लादेश ( bangladesh ) के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
करियर का सबसे तेज शतक
अश्विन ने 108 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। ये उनके करियर का सबसे तेज शतक है। चेन्नई के अपने होम ग्राउंड पर आर अश्विन का ये दूसरा टेस्ट शतक है। अश्विन का इससे पहले सबसे तेज टेस्ट शतक 117 गेंदों में आया था, जो 2011 में वेस्टइंडीज ( west indies ) के खिलाफ बना था। 124 गेंदों में उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें