/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-7-2025-09-29-11-21-01.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-2025-09-29-10-06-51.jpg)
भारत नौवीं बार बना एशियाई चैंपियन
भारत ने asia cup के फाइनल में पाकिस्तान को शानदार तरीके से हराकर 9वीं बार यह खिताब जीता। (इमर्जिंग एशिया कप फाइनल) यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार उपलब्धि है।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-1-2025-09-29-10-10-31.jpg)
दुबई में पाकिस्तान का पत्ता साफ
दुबई के मैदान पर India-Pakistan के बीच हुए रोमांचक फाइनल में, टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को हराकर यह मुकाबला आसानी से अपने नाम किया।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-2-2025-09-29-10-14-13.jpg)
तिलक वर्मा बने हीरो
युवा बल्लेबाज Tilak Verma ने अपनी नाबाद 69 रनों की शानदार पारी से दिखाया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। जब भारतीय टीम शुरुआती झटकों से जूझ रही थी, तब तिलक ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-3-2025-09-29-10-16-06.jpg)
रिंकू का विनिंग शॉट
रोमांचक फाइनल का अंत रिंकू सिंह के बल्ले से हुआ! (भारत बनाम पाकिस्तान) आखिरी क्षणों में रिंकू ने विजयी रन बनाकर टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई, और पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दिया।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-4-2025-09-29-10-19-33.jpg)
दुबे की तूफानी बैटिंग
शिवम दुबे ने सिर्फ 22 गेंदों में 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस तूफानी सपोर्ट के कारण तिलक वर्मा के साथ उनकी साझेदारी ने टीम इंडिया को आसानी से जीत के करीब पहुँचा दिया।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-5-2025-09-29-10-22-55.jpg)
कुलदीप की फिरकी का जादू
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने अपनी फिरकी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पूरी तरह जकड़ लिया! खासकर कुलदीप यादव ने अकेले 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
/sootr/media/media_files/2025/09/29/aman-vaishnav-6-2025-09-29-10-25-24.jpg)
पाक टीम हुई पस्त
भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए! पूरी टीम अपने 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और केवल 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।