भारत ने पहले टी-20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे ने लगाई फिफ्टी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारत ने पहले टी-20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे ने लगाई फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। शिवम दुबे ने फिफ्टी लगाई। ये अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 में भारत की 5वीं जीत है। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया को मिला था 159 रन का टारगेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। भारत ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

शिवम दुबे की फिफ्टी

भारत की ओर से ऑलराउंडर शिवम दुबे ने नाबाद 60 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 31 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 23 और तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

रोहित के नाम 100 टी-20 जीतने का रिकॉर्ड

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 100 टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने।
  • रहमत शाह अफगानिस्तान के लिए 30 साल की उम्र में टी-20 डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
  • रोहित टी-20 में भारत की कप्तानी वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।

अफगानिस्तान ने की थी अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर्स ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन जोड़े। 9वें और 10वें ओवर में गुरबाज और जादरान आउट हो गए। अजमतुल्लाह और नबी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और भारत के खिलाफ टी-20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

शिवम दुबे भारत और अफगानिस्तान टी-20 भारत की जीत भारत और अफगानिस्तान Shivam Dubey India and Afghanistan T20 India's victory India and Afghanistan