भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हराया, अर्शदीप का पंजा, आवेश ने चटकाए 4 विकेट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हराया, अर्शदीप का पंजा, आवेश ने चटकाए 4 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने घातक गेंदबाजी की। अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट चटकाए। भारत की ओर से वनडे डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई। श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन की पारी खेली।

116 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 117 रन का टारगेट भारत ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।

डेब्यू मैच में साईं सुदर्शन की फिफ्टी

भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

अर्शदीप ने एक के बाद एक साउथ अफ्रीका को दिए 2 झटके

अर्शदीप सिंह शानदार लय में दिखे। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया। हेंड्रिक्स 8 गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल सके। पांचवीं गेंद पर उन्होंने रासी वान डर डसन को LBW कर दिया। दोनों गोल्डन डक हुए। साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 10 ओवर में 52 रन बनाए, लेकिन 4 विकेट भी गंवा दिए थे। 27.3 ओवर में टीम ऑलआउट हो गई।

श्रेयस-सुदर्शन ने पार्टनरशिप

चौथे ओवर में भारत का पहला विकेट गिर गया था। श्रेयस अय्यर और साईं सुदर्शन ने भारत की पारी को संभाला। दोनों ने फिफ्टी लगाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। श्रेयर 52 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 88 रन की पार्टनरशिप हुई।

India and South Africa भारत और साउथ अफ्रीका साईं सुदर्शन आवेश खान अर्शदीप सिंह पहले वनडे में भारत जीता Sai Sudarshan Avesh Khan Arshdeep Singh India won in the first ODI