New Update
/sootr/media/media_files/ssDkzofJMXzCGPfLdmKY.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
भोपाल. आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे भारत को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। दरअसल, भारत में ISIS के दो टॉप लीडर को असम STF ने धुबरी सेक्टर के धर्मशाला इलाके से पकड़ा।
Advertisment
NIA ने भी वॉन्टेड लिस्ट में डाला था
इन दोनों आरोपियों को NIA ने भी वॉन्टेड लिस्ट में डाला था। मुख्य आरोपी की पहचान देहरादून के चकराता के हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी के रूप में हुई है। यह भारत में ISIS का प्रमुख है। इसके साथ ही एसटीएफ ने हारिस के सहयोगी दीवाना को भी गिरफ्तार किया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us