भारत के ISIS चीफ को असम STF ने किया गिरफ्तार

देहरादून के चकराता का रहने वाला हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी भारत में आईएसआईएस का प्रमुख था। इसे एनआईए ने वॉन्डेड की लिस्ट में डाल रखा था।

author-image
Marut raj
New Update
India ISIS chief arrested by Assam STF द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल.  आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे भारत को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। दरअसल, भारत में ISIS के दो टॉप लीडर को असम STF ने धुबरी सेक्टर के धर्मशाला इलाके से पकड़ा।

NIA ने भी वॉन्टेड लिस्ट में डाला था

इन दोनों आरोपियों को NIA ने भी वॉन्टेड लिस्ट में डाला था। मुख्य आरोपी की पहचान देहरादून के चकराता के हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी के रूप में हुई है। यह भारत में ISIS का प्रमुख है। इसके साथ ही एसटीएफ ने हारिस के सहयोगी दीवाना को भी गिरफ्तार किया।

NIA ISIS असम STF