अपडेट- नीमच कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष को हटाया, चित्रकूट जेल से विधायक पति को छुड़ाने के मामले में पत्नी अरेस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- नीमच कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष को हटाया, चित्रकूट जेल से विधायक पति को छुड़ाने के मामले में पत्नी अरेस्ट

NEW DELHI/BHOPAL. दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और गिरफ्तारी की है। ईडी ने आंध्र प्रदेश में YSR सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंता राघव को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने हैदराबाद से ही चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 9 फरवरी को दिल्ली  शराब घोटाला मामले में चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। राजेश जोशी से पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम की गिरफ्तारी हुई थी।  



राजेश जोशी पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ एडवरटाइज के जरिए कथित रूप से 30 करोड़ रुपए हासिल किए थे। दिनेश अरोड़ा आप के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे। ईडी ने पाया कि ये 30 करोड़ अवैध रूप से बनाए गए थे। ईडी ने कथित शराब घोटाले की चार्जशीट में लिखा है कि इस केस की अब तक की जांच से पता चला है कि इन फंडों का हिस्सा गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए AAP के चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया गया था।



publive-image



विधायक पति से जेल में पहुंची पत्नी गिरफ्तार



चित्रकूट के रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में पत्नी निखत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। निखत 10 फरवरी को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में करीब दो महीने से बंद है। 10 फरवरी को जिला जेल में कलेक्टर अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने छापा मारा। इसमें अब्बास से मिलने आईं निखत की तलाशी में मोबाइल समेत कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। तलाशी के दौरान उसने पुलिस टीम को देख लेने और नतीजा भुगतने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला सिपाहियों ने निखत को जेल के बाहर हिरासत में ले लिया गय। इस मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह द्वारा कर्वी कोतवाली में अब्बास की पत्नी निखत, जेल अधीक्षक अशोक सागर समेत कुछ जेल कर्मियों के विरुद्ध धारा 387, 222, 186, 506, 201, 120B समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया।



नीमच कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष को हटाया



नीमच कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं। आज 11 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जारी हुए एक आदेश में कहा गया कि अनुशासनहीनता के कारण दिनेश विश्वकर्मा को हटाया जा रहा है, इस आदेश को सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने जारी किया।  



खबरें अपडेट हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment