NEW DELHI/BHOPAL. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने लापरवाही बरतने वाले 23 पदाधिकारियों को पद से मुक्त कर दिया। इसमें 3 सचिव और 20 अध्यक्ष शामिल हैं। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने आदेश में लिखा कि संगठन के प्रति उदासीनता एवं कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन ना किए जाने के साथ ही लापरवाही बरतने के कारण आपको तत्काल प्रभाव से आपके दायित्व से मुक्त किया जाता है।
श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, पीठ में लगी चोट
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस को पीठ में चोट लगी है। बीसीसीआई ने श्रेयर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार के नाम का ऐलान किया है। श्रेयस अय्यर NCA में रिहैब करेंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कै बैठक में ये फैसला लिया गया। नड्डा की अगुआई में ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। अमित शाह ने कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में यूपी, गोवा, गुजरात में बीजेपी की सरकार बनी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। कोरोना काल में संगठन ने काफी मदद की। राजनाथ ने नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। शाह ने यह भी कहा कि 2024 में फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।
नाबालिग लड़के ने मां को गोली मारी
टीकमगढ़ में एक नाबालिग लड़के ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर मां की हत्या कर दी। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, भगत नगर कॉलोनी के रहने वाले रमेश रजक की पत्नी सपना रजक को नाबालिग बेटे ने गोली मार दी। घटना की सूचना देहात थाना पुलिस को दी गई। देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव मौके पहुंचीं और उन्होंने घटना की जानकारी सीनियर अफसरों को दी। इसके बाद एएसपी सीताराम भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि महिला की हत्या हुई है। नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
जमीन का टैक्स जमा नहीं करने पर ऐश्वर्या को नोटिस
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन टैक्स नहीं चुकाने के मामले को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या को उनकी जमीन पर बाकी टैक्स जमा नहीं करने की वजह नोटिस जारी हुआ। ऐश्वर्या को सिन्नर (नासिक) तहसीलदार की तरफ से भेजा गया। नासिक के सिन्नर के अदवाड़ी शिवरात में एक्ट्रेस की जमीन है। इस जमीन का एक साल का टैक्स बाकी है, जो 21,960 रुपए है, जिसे जमा नहीं किया गया। इसी बकाया टैक्स के चलते तहसीलदार ने ऐश्वर्या को 9 जनवरी को नोटिस जारी किया था। ये नोटिस ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के पास सिन्नर के थानगांव के पास अदवाड़ी के पहाड़ी इलाके में करीब 1 हेक्टेयर जमीन है।
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक
पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। 17 जनवरी को होशियारपुर में पहले तो एक युवक दौड़ते हुए आया और राहुल के गले लग गया। युवक जब राहुल के गले लगा तो पंजाब के कांग्रेस प्रमुख राजा वड़िंग की मदद से राहुल गांधी ने धक्का देकर उसे दूर हटाया। इसके बाद बस्सी गांव में टी-ब्रेक में जाते समय एक युवक सिर पर केसरिया कपड़ा बांधे हुए राहुल के करीब आ गया। यह देख सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। ये दोनों घटनाएं 35 मिनट के भीतर हुईं। पंजाब में राहुल गांधी को सबसे ज्यादा सिक्योरिटी दी गई है। यहां वे थ्री लेयर सुरक्षा में चल रहे हैं। पहले पंजाब पुलिस का घेरा, उसके बाद पंजाब पुलिस व स्टेट CID की रस्सी के साथ घेरे की सुरक्षा और अंत में राहुल की सिक्योरिटी है।
#WATCH | Punjab: A man tried to hug Congress MP Rahul Gandhi, during Bharat Jodo Yatra in Hoshiarpur, was later pulled away by workers.
(Source: Congress social media) pic.twitter.com/aybyojZ1ps
— ANI (@ANI) January 17, 2023
कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों को उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी मिला। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिला अदालत परिसर के पास एक विशेष इनपुट पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से नाका लगाया गया था। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की गई। इसकी भनक लगते ही आतंकियों ने इसकी भनक लगते ही गोलीबारी शुरू कर दी।
फिल्म एक्ट्रेस पल्लवी जोशी का एक्सीडेंट
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री नई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। हैदराबाद में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस हादसे का शिकार हो गईं और उन्हें चोट लग गईं। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी ने आउट ऑफ कंट्रोल होकर पल्लवी को टक्कर मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सीन की शूटिंग करते हुए पल्लवी जोशी का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि एक्ट्रेस को ज्यादा चोट नहीं आई है और नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। खबरें हैं कि उन्हें शॉट देते वक्त एक गाड़ी ने बैलेंस खोने के बाद टक्कर मार दी। लेकिन चोट के बावजूद एक्ट्रेस ने पहले अपना शॉट दिया और फिर अस्पताल गईं।
खबरें अपडेट हो रही है...