अपडेट- राजधानी भोपाल के आसमान में 1 मिनट तक दिखाई दिया अद्भूत नजारा, लोगों ने वीडिया बनाकर किया वायरल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- राजधानी भोपाल के आसमान में 1 मिनट तक दिखाई दिया अद्भूत नजारा, लोगों ने वीडिया बनाकर किया वायरल

NEW DELHI/BHOPAL. राजधानी भोपाल के आसमान में आज शाम एक अनोखी घटना देखी गई। भोपाल के रातीबड़ इलाके में दक्षिण-पश्चिम दिशा से उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ आसमान में एक लड़ी जैसी आकृति चमकती हुई दिखाई दी। इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से बना लिया। करीब एक मिनट तक आसमान में इस तरह की घटना होते देख लोगों के मन में कई तरह के सवाल आने लगे। इस अद्भूत घटना के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि ये चमक एक सेटेलाइट समूह की है, जो कि टेस्ला के स्टार्लिंक प्रोजेक्ट के तहत भेजे गए थे। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये एक उल्कापिंड मात्र था। हालांकि ये क्या था इस बारे में अभी स्थित साफ नहीं है। 



सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की चुनाव संबंधी याचिका



एक व्यक्ति फिलहाल एक से ज्यादा जगह से चुनाव लड़ सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 2 फरवरी को उस याचिका को रद्द कर दिया, जिसमें नेताओं के किसी एक पद के लिए, एक से ज्यादा जगह से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि यह मामला विधायिका से जुड़ा है। इसलिए इस पर फैसला संसद को ही करना है। किसी प्रत्याशी को एक से ज्यादा सीटों पर लड़ने की इजाजत विधायी नीति से जुड़ा है। इसलिए यह संसद का फैसला होगा कि इस राजनीतिक लोकतंत्र में यह विकल्प लोगों को मिलना चाहिए या नहीं।



शिवराज ने की ई-बाइक की सवारी



राजधानी भोपाल में गुरुवार को ई-बाइक की लॉन्चिंग हुई। CM शिवराज सिंह चौहान ई-बाइक पर भी बैठे। इसके बाद सभी ई-बाइक एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम ले जाई गई। कुछ बाइक खेलो इंडिया में शामिल होने आए खिलाड़ियों के लिए छोड़ दी गई। बाकी को भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर खड़ा किया जाएगा। स्मार्ट पार्क में सीएम चौहान ने ई-बाइक की ओपनिंग की। हरी झंडी दिखाकर उन्होंने ई-बाइक रैली को रवाना किया।



राजधानी में स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यह फुल चार्ज बैट्री में 35 किलोमीटर तक दौड़ेगी। यह सिंगल सिटिंग केपेसिटी की होगी। यानी इसमें सिर्फ एक व्‍यक्‍ति ही बैठ सकेगा। इलेक्ट्रिक बाइक को किराये पर लेने के लिए मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात सुरक्षा निधि न्यूनतम 100 रुपये जमा करनी होगी। एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्‍कैन कर इलेक्ट्रिक बाइक को किराये पर लिया जा सकता है। प्रथम 15 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का किराया 20 रुपये होगा। इसके बाद प्रति मिनट एक रुपए की दर से चार्ज लगाया जाएगा।



उपराष्ट्रपति धनखड़ और केंद्रीय मंत्री रिजिजू के खिलाफ याचिका



उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कानून मंत्री किरण रिजिजू के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इसमें कहा गया है कि ज्यूडिशियरी पर दोनों के हालिया बयान भारत के संविधान में विश्वास की कमी दिखाते हैं। ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका में मांग की गई है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ और कानून मंत्री रिजिजू को आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोके। साथ ही कोर्ट घोषित करे कि दोनों के सार्वजनिक आचरण और उनके बयानों में भारत के संविधान में विश्वास की कमी दिखती है, इस लिहाज से वे संवैधानिक पदों को धारण करने के लिए अयोग्य हैं।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ