NEW DELHI/BHOPAL. झारखंड के धनबाद में 28 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अस्पताल परिसर की रिहायशी इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक डॉक्टर, उनकी पत्नी, भतीजा और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। इसके अलावा डॉक्टर के घर में काम करने वाली एक घरेलू सहायिका की भी जान गई है।
#WATCH | Jharkhand: Five people, including a doctor and his wife, died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad. pic.twitter.com/pVEmV7Z5MW— ANI (@ANI) January 28, 2023
#WATCH | Jharkhand: Five people, including a doctor and his wife, died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad. pic.twitter.com/pVEmV7Z5MW
इजराइल में गोलीबारी, 8 की मौत
इजराइल की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाके नेवे याकोव (Neve Yaakov) स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल में 27 जनवरी की रात को गोलीबारी हो गई। इजराइली बचाव सेवा ने बताया कि यरुशलम के पूजा स्थल में गोलीबारी हुई। इस घटना में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है और करीब 10 लोग घायल हैं। यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों द्वारा नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी आतंकी हमला है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी 27 जनवरी शाम को पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में हुई। पुलिस ने कहा कि आतंकी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से के पड़ोस में एक पूजा स्थल के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर पहुंचा और गोलियां चला दीं। पुलिस ने बंदूकधारी का पता लगाया और उसे मार गिराया।
खबरें अपडेट हो रही हैं...
No comment yet
न्यूज अपडेट- वॉशिंगटन प्रेस क्लब में कश्मीर पर चर्चा, मोदी सरकार के कामों की तारीफ पर पाक अफसरों का गुस्सा, बाहर निकाले गए
अपडेट- बैंक 31 मार्च तक खुले रहेंगे, इस बार संडे को भी बैंक का काम करा सकेंगे; बड़वानी में 4 मुस्लिम नर्मदा में डूबे, 1 का शव मिला
न्यूज अपडेट- केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी- प्लीज दिल्ली का बजट पास कर दें; ग्वालियर में महिला टीचर को भेजे अश्लील मैसेज-वीडियो
न्यूज अपडेट- झाबुआ में देर रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा; एक की 2 दिन बाद थी शादी
न्यूज अपडेट- मोदी को धमकी देने के मामले में MP से 2 और युवक अरेस्ट, छत्तीसगढ़ में ईंट भट्ठे पर सोए 5 लोगों की मौत