/sootr/media/post_banners/06d49a76eb3ba1c0709dffd018b6a1698c4b5bd181b34f54f36cb388fdb53fb5.jpeg)
NEW DELHI/BHOPAL. बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्कूल में बच्चे को पीटने या सजा देने को लेकर अहम फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को पलटते हुए कहा कि स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के लिए किसी बच्चे को डांटना या उचित सजा देना अपराध नहीं होगा। बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच ने दो स्कूली बच्चों को कथित तौर पर डंडे से पीटने के मामले में एक प्राइमरी स्कूल शिक्षक को एक दिन की जेल की सजा और एक लाख रुपए के जुर्माने के फैसले को पलटते हुए यह व्यवस्था दी है। गोवा बेंच के जस्टिस भरत देशपांडे ने कहा कि प्राइमरी स्कूल में ये घटना सामान्य है। छात्रों को अनुशासित करने और अच्छी आदतों को विकसित करने के लिए टीचर्स को कभी-कभार थोड़ा कठोर होना पड़ता है।
फ्लाइट के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग
केरल आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लगने के बाद अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के इंजन में आग लगने के बाद प्लेन को सुरक्षित उतारा लिया गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से आ रही फ्लाइट IX348 में 184 यात्री सवार थे। विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के बाद आग लग गई। पायलट ने जैसे ही आग की लपटें देखीं तो उसने अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी।
संजय राउत का नारायण राणे को नोटिस
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। राउत ने आरोप लगाया है कि राणे ने 15 जनवरी 2023 को उनके खिलाफ अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और झूठी टिप्पणी की, जिससे उनकी इमेज खराब हुई। संजय राउत के वकील सार्थक पी शेट्टी राउत ने इसकी जानकारी दी है।
ताइवान पर हमला कर सकता है अमेरिका
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर विलियम बर्न्स ने कहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ताइवान से जुड़ी महत्वाकांक्षा को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। खुफिया जानकारी से पता चला है कि जिनपिंग ने सेना को 2027 तक ताइवान पर हमले का आदेश भी दिया हुआ है। इसका मतलब ये नहीं है कि शी जिनपिंग ने 2027 में ही हमले की योजना बनाई है। यह किसी और साल भी हो सकता है। हमें यह याद रखना चाहिए कि जिनपिंग पूरी गंभीरता से इस पर फोकस बनाए हुए हैं।
अमेरिका में दिखा जासूसी गुब्बारा
अमेरिका के आसमान में एक चाइनीज जासूसी गुब्बारा दिखाई दिया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के मुताबिक, यह गुब्बारा 3 बसों के आकार के बराबर बड़ा है। पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने आसमान में ऊंचाई पर उड़ते एक गुब्बारे का पता लगाया, जो कि अभी अमेरिकी उपमहाद्वीप के ऊपर उड़ रहा है। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड लगातार इस गुब्बारे को ट्रैक कर रहा है और इस पर नजर बनाए हुए है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...