NEW DELHI/BHOPAL. गुजरात के मोरबी पुल हादसा मामले में आरोपी ओरेवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक (MD) जयसुख पटेल ने 31 जनवरी को मोरबी में सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले सीजेएम कोर्ट ने जयसुख पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था। इससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए 20 जनवरी को जयसुख पटेल ने मोरबी के सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी में मच्छु नदी पर बना पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गुजरात पुलिस 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें ओरेवा ग्रुप के 4 कर्मचारी शामिल थे, जिसमें कंपनी के दो मैनेजर हैं और दो टिकट क्लर्क हैं। जयसुख पटेल का नाम एफआईआर में भी बतौर आरोपी दर्ज है। गुजरात पुलिस ने बीते 27 जनवरी को ही मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसा मामले में 1,262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
विशाखापट्टनम बनेगी आंध्र की राजधानी
आंध्र प्रदेश की नई राजधानी विशाखापट्टनम होगी। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने 31 जनवरी को नई राजधानी के नाम की घोषणा कर दी। जगनमोहन रेड्डी ने इस बारे में बताया कि राज्य की राजधानी को विशाखापट्टनम स्थानांतरित किया जाएगा। 23 अप्रैल, 2015 को आंध्र सरकार ने अमरावती को अपनी राजधानी घोषित किया था। फिर 2020 में, राज्य ने तीन राजधानी शहर बनाने की योजना बनाई. जिनमें अमरावती, विशाखापट्टनम और कुर्नूल शामिल थे। इसके बाद में उस योजना को वापस ले लिया गया और अमरावती राजधानी बनी रही। तेलंगाना राज्य बनने के बाद हैदराबाद वहां चला गया था।
खबर अपडेट हो रही है...
No comment yet
न्यूज अपडेट- वॉशिंगटन प्रेस क्लब में कश्मीर पर चर्चा, मोदी सरकार के कामों की तारीफ पर पाक अफसरों का गुस्सा, बाहर निकाले गए
अपडेट- बैंक 31 मार्च तक खुले रहेंगे, इस बार संडे को भी बैंक का काम करा सकेंगे; बड़वानी में 4 मुस्लिम नर्मदा में डूबे, 1 का शव मिला
न्यूज अपडेट- केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी- प्लीज दिल्ली का बजट पास कर दें; ग्वालियर में महिला टीचर को भेजे अश्लील मैसेज-वीडियो
न्यूज अपडेट- झाबुआ में देर रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा; एक की 2 दिन बाद थी शादी
न्यूज अपडेट- मोदी को धमकी देने के मामले में MP से 2 और युवक अरेस्ट, छत्तीसगढ़ में ईंट भट्ठे पर सोए 5 लोगों की मौत