न्यूज अपडेट- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं: पहले भी वापस हो चुके हैं FPO, IB के ASI ने की खुदकुशी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं: पहले भी वापस हो चुके हैं FPO, IB के ASI ने की खुदकुशी

NEW DELHI/BHOPAL. अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट की वजह से बीते दिन देश की संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया, गिरते शेयरों की वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेश में भारी गिरावट आई है। अडानी के मामले पर मचे बवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि भारत की स्थिति किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है।



पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी



दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वे दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के घर सुरक्षा में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले दिनों से वे छुट्टियों पर थे और 3 फरवरी को ही ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी तैनाती IB डायरेक्टर के बंगले पर थी. लेकिन शाम 4.15 बजे ही राजबीर ने अपनी AK-47 से खुद को 2 गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली। उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।



एनआईए की कार्रवाई



एनआईए पटना और रांची की टीम ने 3 फरवरी को बिहार के मोतिहारी जिले में बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, एनआईए ने किस मामले में कार्रवाई की है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया, पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया में छापेमारी की है। एनआईए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए ने जिला पुलिस से सहयोग मांगा था, किस मामले में छापेमारी हुई है, उसका स्पष्ट कारण बता पाना मुश्किल है।



खबर अपडेट हो रही है...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment