BHOPAL. भोपाल में करणी सेना का आंदोलन खत्म हो गया है। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने करणी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। करणी सेना की 21 सूत्रीय मांगों में से 18 मांगों पर सहमति बनी है। 3 सदस्यीय कमेटी 18 मांगों पर विचार करेगी, इसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल हैं।
छिंदवाड़ा में हर्रई नगर परिषद का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
छिंदवाड़ा की हर्रई नगर परिषद का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे 15 हजार रुपए नकदी रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राशि निकालने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत ली थी। ठेकेदार अभिषेक साहू ने बताया कि साधना हॉर्डवेयर हर्रई की ओर से नगर परिषद हर्रई में टचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 महीने पहले किया गया था। जिसका करीब 37 हजार बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था। जिसके एवज में उपयंत्री सतीश डेहरिया ने 17 हजार की रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने के बाद टीम ने उपयंत्री सतीश डेहरिया नगर परिषद हर्रई को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए मौके से पकड़ा है।
बैरागढ़ में एक ठेकेदार के परिवार में 6 लोगों ने खाया जहर
भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक ठेकेदार के परिवार में 6 लोगों के एक साथ जहर खाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि जाटव परिवार कर्ज से परेशान था। खुदकुशी की कोशिश करने वालों में माता-पिता समेत 4 बच्चे (3 बेटियां, एक बेटा, सभी की उम्र 12-15 साल) सभी सदस्यों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवास में AB रोड़ पर लोहे की प्लेट्स से भरा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त
DEWAS. देवास में AB रोड़ पर लोहे की प्लेट्स से भरा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मक्सी रोड़ पर टोंककला और चिड़ावद के बीच भेरवाखेड़ी गांव के पास पुल के पास घटना हुई। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्राले में अचानक आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर ,क्लीनर ट्राले में फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर अमला मौके पर पहुंचा और पहले ट्राले में लगी आग पर काबू पाया गया। इसके बाद 2 क्रेन की मदद से ट्राले में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को बचाने का रेस्क्यू शुरू किया गया। देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देशन में करीब 5 घंटे रेस्क्यू चला। ट्राले की आग बुझाने के बाद गैस कटर की मदद से ट्राले में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मौके पर टोंकखुर्द TI उमराव सिंह , टोंककला चौकी प्रभारी SI शुभम परिहार और SDRF की टीम ने ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर और क्लीनर की जान बचाई। बताया जा रहा है कि बोकारो स्टील प्लांट झारखंड से इंदौर की ओर आ रहा था। तभी हादसा हुआ। ड्राइवर और क्लीनर झारखंड के रहने वाले हैं। बेकाबू होकर पुल से टकराए ट्राले के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शिवपुरी में वेस कीमती अष्ट धातु की 2 प्रतिमाएं छतरी जैन मंदिर से चोरी
शिवपुरी के सबसे सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले गुरुद्वारे चौराहे पर स्थित छतरी जैन मंदिर से 2 चोर अष्ट धातु की 2 मूर्तियां चुरा कर ले गए चोर और मूर्तियों के साथ-साथ दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी पर भी हाथ साफ किया। जब लोगों ने मंदिर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शिवपुरी का छतरी जैन मंदिर गुरुद्वारा चौराहे पर बना है। ये देहात और कोतवाली थाना पुलिस का इलाका है। यहां पुलिस वाहन गस्त भी करते हैं लेकिन चोरों ने मोटर पार्ट्स वाली गली से घुसकर छतरी जैन मंदिर के अंदर प्रवेश किया और आदिनाथ-शांतिनाथ की 2 अष्टधातु की मूर्तियों को चुराकर गुल्लक का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर सावरकर पार्क की ओर से निकल गए। दोनों चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर रही है
कश्मीर में गश्त के दौरान 3 जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत 3 जवानों की मौत हो गई। सेना की तरफ से 11 जनवरी को ये जानकारी दी गई। सेना के एक अफसर ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में रूटीन पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान वे खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।
कोरोना को लेकर WHO की एडवाइजरी
दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB.1.5 तेजी से फैल रहा है। ये अमेरिका में धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है। इस पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से अपील की है कि वो देश जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वे अपने यात्रियों को मास्क पहनने की सलाह दें। डब्ल्यूएचओ की सीनियर इमरजेंसी अफसर कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा है कि लंबी दूरी और हाई रिस्क वाली जगहों पर जाने वाले यात्रियों को मास्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए। देशों को यात्रा से पहले परीक्षण को साक्ष्य के तौर पर रखने की जरूरत है और यदि कार्रवाई पर विचार किया जाता है तो यात्रा उपायों को गैर-भेदभावपूर्ण तरीके से लागू किया जाना चाहिए।
गुना में बस को ट्रक ने टक्कर मारी, 2 की मौत
गुना में 11 जनवरी को सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद से यूपी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों की जान चली गई। हादसा 11 जनवरी तड़के 4 बजे हुआ। चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में बीनागंज से 14 किमी दूर नेशनल हाईवे पर बस का टायर पंचर हो गया था। स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इतने में ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के पीछे की तरफ बैठे 12 यात्री जख्मी हो गए। कंडक्टर संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बीनागंज अस्पताल में दम तोड़ा। बस में बैठे ज्यादातर लोग गुजरात में मजदूरी और कंपनियों में काम करते हैं। ज्यादातर लोग यूपी के रहने वाले हैं।
ग्वालियर में प्रेग्नेंट प्रेमिका दोमंजिला से नीचे फेंका
ग्वालियर में प्रेग्नेंट युवती को उसके प्रेमी ने 2 मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती आरोपी युवक के साथ 3 साल से लिव-इन में रह रही थी। आरोपी फरार है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की कोशिश (धारा 307) का मामला दर्ज कर लिया है। ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में रहने वाली युवती की दोस्ती हस्तिनापुर गांव के प्रदीप कुमार के साथ हुई और दोनों ने साथ रहना तय किया। युवती ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रदीप के साथ पिछले 3 साल से मुरार के एक किराए के मकान में लिव इन रिलेशन में रह रही थी। युवती ने प्रेग्नेंट होने पर प्रदीप पर शादी का दबाव बनाया। शादी की जिद से खफा प्रदीप ने युवती की हत्या करने के इरादे से उसे 2 मंजिला मकान की छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया और फरार हो गया ।
खबरें अपडेट हो रही हैं...