NEW DELHI/BHOPAL. धर्म नगरी उज्जैन में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर आतंक फैलाने वाली लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कीं इसके साथ युवती के हाथ में चाकू, नकली पिस्टल और गांजा पीने की चिलम है। फोटो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई । साइबर पुलिस का सहारा लेकर युवती का पता लगाया गया। युवती पवासा क्षेत्र में स्थित मल्टी में रहती है। थाना पवासा पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से बड़ा चाकू और नशे का सामान मिला है। इससे पहले सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर गैंग चलाने के कई मामले सामने आए थे। सबसे बड़ा मामला कुख्यात दुर्लभ कश्यप गैंग का था। हालांकि दुर्लभ कश्यप की हत्या हो गई परंतु उसकी गैंग अभी भी जिंदा है। टीआई गजेंद्र पचोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती से पूछताछ में पता चला है कि वह नशा करने की आदी है । गांजा और सिगरेट पीना आम बात है। युवती से पूछताछ की जा रही है और अगर वो गैंग चलाती है तो उसके साथ कितने लोग जुड़े हैं या पहले किस प्रकार के अपराध को अंजाम दिया है।
भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल में पहले दिन ही विवाद
भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के पहले ही दिन 13 जनवरी को एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के एक इवेंट को लेकर बवाल हो गया। भारत भवन में यह कार्यक्रम होना था और वहां के ट्रस्टियों के विरोध के बाद आयोजकों को इवेंट ही रद्द करना पड़ गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है। इवेंट के पक्ष और विपक्ष में दलीलें दी जा रही हैं। श्यामला हिल्स स्थित भोपाल भवन में भोपाल लिटरेचर फेस्ट के पहले दिन शुक्रवार यानी 13 जनवरी को LGBTQ समुदाय का एक कार्यक्रम होना था। लेखक ओनिर धर 'आई एम ओनिर एंड आई एम गे' विषय पर अपनी बात रखने वाले थे। खैर, भारत भवन जैसे संस्थान में इस विवादित विषय पर इवेंट रखने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। कई लोगों ने विरोध किया। भारत भवन के ट्रस्टी भी इस इवेंट के खिलाफ खड़े हो गए थे।
इंदौर में MPPSC के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश पीएससी पर लगातार अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अप्रैल 2020 में हुई थी, दो साल गुजरने के बाद भी इस परीक्षा के नतीजे आज तक घोषित नहीं किए गए। समय पर परिणाम घोषित नहीं होने से अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। वे अपने भविष्य को लेकर निर्णय नही ले पा रहे। रिजल्ट ना आने से 7500 अभ्यर्थियों प्रभावित हो रहे है। इसको लेकर युवाओं रेसिडेंसी स्थित एमपीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की।
20 हजार की रिश्वत लेते जेल अधीक्षक गिरफ्तार
भोपाल लोकायुक्त ने सीहोर में सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है,जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामविनास ऊर्फ भूरा और 4 लोगों को प्रताड़ित ना करने और मुलाकात करवाने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। बीती 5 जनवरी को आवेदक अर्जुन पवार ने एसपी लोकायुक्त भोपाल को शिकायती आवेदन दिया था। इसके बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। शिकायत की जांच के बाद पाया कि महावीर सिंह बघेल की छवि एक भ्रष्ट अधिकारी की है। साथ ही रिश्वत संबंधी शिकायत भी सही है। डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, निरीक्षक मयूरी गौर की टीम ने आरोपी सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को रंगे हाथों 20 हजार रुपये की रिश्वत लेत हुए पकड़ा है। वहीं लोकायुक्त अधिकारी ने कहा कि इनकी संपत्ति की जांच भी की जाएगी।
महाकाल लोक के पास लोगों को रियायती दरों पर मिलेंगे कमरें
महाकाल लोक परिसर बनते ही उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। धर्माटन के साथ बड़ी तादाद लोग यहां पर्यटन के लिए भी आ रहे हैं। शनिवार-रविवार को यहां आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार के पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग ने रियायती दरों पर आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने का फैसला किया है। इसके लिए महाकाल लोक के दूसरे चरण में 150 कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। इन पर जल्द ही काम शुरू होगा। मंत्री उषा ठाकुर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि उज्जैन में धर्मस्व विभाग के पास 32 एकड़ जमीन है। इस पर हम सेवा सदन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यहां डेढ़ सौ से ज्यादा कमरे बनाए जाएंगे। उज्जैन आने वाले भक्तों को रियायती दरों पर सर्वसुविधायुक्त कमरे महाकाल लोक के पास ही उपलब्ध हो सकेंगे।
महाराष्ट्र में नासिक-शिरडी हाईवे पर ट्रक से टकराई बस, 10 की मौत
महाराष्ट्र के नासिक में 13 जनवरी की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ट्रक से टकरा गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग जख्मी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। बस ठाणे जिले के अंबरनाथ से शिरडी की ओर जा रही थी। इसी दौरान नासिक की सिन्नार तहसील में पथारे के पास ट्रक से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया, मृतकों में 7 महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को सिन्नार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
खबरें अपडेट हो रही हैं...