NEW DELHI. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली। नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी दी। गडकरी के कार्यालय की तरफ से पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही उनके कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी। नितिन गडकरी के कार्यालय में सुबह 11:30 बजे से 11:40 के बीच लगातार दो बार फोन आए।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं- आरोपी के वकील पर भी केस हो
एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में महिला पैसेंजर पर पेशाब करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने दावा किया है कि पीड़ित महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था। इस पर विवाद बढ़ गया है। अब तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि ऐसा दावा करने के लिए शंकर मिश्रा के वकील पर भी केस चलना चाहिए। इससे शालीनता भंग हुई है। शंकर मिश्रा के वकील रमेश गुप्ता ने दिल्ली की अदालत में सुनवाई के दौरान दावा किया कि महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब कर लिया था। वकील ने कहा था कि महिला एक कत्थक नृत्यांगना हैं और 80% कत्थक नृत्यांगनाओं में यह दिक्कत होती है कि वे पेशाब पर संयम नहीं कर पातीं।
खबरें अपडेट हो रही हैं....