NEW DELHI/BHOPAL. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कद्दावर नेता और मौजूदा समय में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के खिलाफ महिला शिक्षिका ने विवाह का झांसा देकर अनाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला शिक्षिका है और आदिवासी वर्ग की है। महिला का आरोप है कि, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने विवाह का झांसा देकर संबंध बनाए, गर्भवती होने पर गर्भपात कराया और फिर विवाह से इनकार कर दिया।
नीमच में राज्यपाल मंगूभाई पटेल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल नीमच जिले के 2 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। यहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेगें। राज्यपाल पटेल सीआरपीएफ मेस पहुंचेगे और ट्रायबल होस्टल के निरीक्षण और हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें। महामहिम शाम 5.15 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक लेने के बाद रात्रि विश्राम नीमच में करेगें। राज्यपाल 20 जनवरी को 10 बजे नीमच से कार से आंगनबाडी केंद्र जावद के लिए जाएंगे।यहां वे आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे बच्चों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं राज्यपाल सिकलसेल एनिमिया शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरीक्षण करेगें। इसके बाद वे जावद में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का निरीक्षण और हितग्राहियों के यहां भोजन करेंगे।
जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में गैंगवार
छतरपुर में प्लाट के विवाद को लेकर 2 पक्षो में गैंगवार की घटना सामने आई है प्लाट के कब्जे को लेकर विवाद इतना बढ़ा की नोबत गोलियां चलने तक पहुंच गई। गैंगवार में हुई इस गोलीबारी की घटना में 2 लोग को गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है एक पक्ष के युवक को हाथ में गोली लगी है तो दूसरे पक्ष के युवक को कमर में गोली लगी है। घटना शहर की दुर्गा कॉलोनी की है। घटना की खबर लगते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस और सीएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कमर में गोली लगने से गंभीर घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है।
लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी पर निशाना साधा
ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के मेंबर लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी पर निशाना साधा। बीबीसी ने अपनी नई सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इसके बाद ब्रिटिश सांसद लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया और भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए बीबीसी की आलोचना भी की। रामी रेंजर ने 18 जनवरी को ट्वीट किया- बीबीसी न्यूज, आपने भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित भारत के प्रधानमंत्री, भारतीय पुलिस और इंडियन ज्यूडिशियरी की भी बेइज्जती की है। हम दंगों और लोगों की मौत की निंदा करते हैं, लेकिन हम आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की भी निंदा करते हैं।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में एक नई सीरीज बनाई है। इस सीरीज में पीएम मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच तनाव की बात कही गई है। साथ ही गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका और दंगों में हजारों लोगों के मारे जाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबीसी की सीरीज में मोदी सरकार के देश की मुस्लिम जनसंख्या के प्रति रवैये, कथित विवादित नीतियां, कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले और नागरिकता कानून को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देश में मुस्लिमों पर हिंदुओं द्वारा हमले किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में सड़क हादसे में 9 की मौत
महाराष्ट्र के रायगढ़ से 19 जनवरी की सुबह भीषण हादसे की खबर आई। यहां एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई। एक्सीडेंट मुंबई से 130 किमी दूर रायगढ़ के रेपोली गांव में तड़के 4.45 बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे और रत्नागिरी के गुहागर जा रहे थे। वहीं, सामने से (रॉन्ग साइड) आ रहा ट्रक मुंबई जा रहा था। मृतकों में एक छोटी बच्ची, 3 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 4 साल की एक घायल लड़की को मनगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पैसेंजर्स को छोड़कर उड़ गई इंटरनेशनल फ्लाइट
अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 18 जनवरी को स्कूट एयरलाइन का प्लेन अपने पूर्व निर्धारित समय से 5 घंटे पहले रवाना हो गया। इससे 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 35 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। स्कूट एयरलाइन का विमान सिंगापुर के लिए शाम 7:55 बजे अमृतसर से उड़ान भरता है। जब 35 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि प्लेन दोपहर करीब तीन बजे जा चुका है। इसके बाद इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। सभी यात्री देर रात तक एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। उनका कहना है कि फ्लाइट का समय बदलने की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
दो बस टकराकर पलटीं, 40 यात्री जख्मी
खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसें आमने-सामने टकराकर बसें पलट गईं। हादसे में 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। दोनों बसों में 70 से ज्यादा यात्री थे, जिनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे। दो मौतें होने की बात भी सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से खंडवा भेजा गया। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले के मुताबिक, जम्बशक्ति और फौजदार बस की भिड़ंत हुई है। जम्बशक्ति बस रेहटगांव से खंडवा आ रही थी, जबकि फौजदार बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, डंपर को ओवरटेक कर रही जम्बशक्ति बस, फौजदार बस के सामने आ गई। फौजदार बस का ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। इससे टकराकर जम्बशक्ति बस भी पलट गई।
खबर अपडेट हो रही है...