न्यूज अपडेट- IPL टीम की मालकिन काव्या मारन को साउथ अफ्रीका में मिला शादी का प्रपोजल; शाजापुर में एक्सीडेंट में पिता-बेटे की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- IPL टीम की मालकिन काव्या मारन को साउथ अफ्रीका में मिला शादी का प्रपोजल; शाजापुर में एक्सीडेंट में पिता-बेटे की मौत

NEW DELHI/BHOPAL. आईपीएल टीम की मालकिन काव्या मारन को लेकर साउथ अफ्रीका में दीवानगी सामने आई। यहां उन्हें शादी का प्रपोजल मिल गया। काव्या सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं। काव्या सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं। काव्या इस समय साउथ अफ्रीका में छाई हुई हैं, जहां उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने पर्ल रॉयल्स को हरा दिया। इसी मैच के दौरान काव्या सुर्खियों में आ गईं। इस मैच के दौरान स्टैंड में बैठे एक शख्स ने अलग ही अंदाज में काव्या को प्रपोज कर दिया। एक दर्शक के हाथ में प्लेकार्ड था, जिसमें लिखा था- काव्या, मुझसे शादी करोगी? इस पोस्टर पर कैमरा टिक गया तो कमेंटेटर्स ने भी ये बात पढ़ी। 



publive-image



शाजापुर में एक्सीडेंट में पिता-बेटे की जान गई



मध्य प्रदेश के शाजापुर में नेशनल हाईवे-52 20 जनवरी तड़के सड़क हादसे में पिता और उनके बेटे की मौत हो गई। दोनों कार में सवार थे और इंदौर से यूपी अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सुनेरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर खड़े ट्रक में कार टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मामले की सूचना लगते ही सुनेरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शवों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां पोस्टमॉर्टम कराया गया।



भोपाल-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा



चक पाटनी गांव के पास तेज गति से आ रही एक ने बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, इथना ही नहीं बेकाबू बस एक मकान में जा घुसी इस हादसे में बाइक सवार युवकों समते कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment