NEW DELHI/BHOPAL. रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही उसने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत ली है। टीम पिछले चार साल से वनडे सीरीज में अपने घर में नहीं हारी है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है। रायपुर के शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम पर भारत ने पहले बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 34.3 ओवर में 108 रन समेट दिया। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
धमाकों से दहला जम्मू
जम्मू के नरवाल में शनिवार को दो धमाके हुए। इनमें 6 लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यह धमाके जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के एक दिन बाद हुए हैं। हालांकि, ब्लास्ट वाली जगह यात्रा से 58 किमी की दूरी पर है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। जम्मू पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। विस्फोट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा पुलिस ने नरवाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
जेडीएस के नेता की हार्ट अटैक से मौत
कर्नाटक में जेडीएस के कद्दावर नेता शिवानंद पाटिल का 20 जनवरी देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पार्टी ने शिवानंद को कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सिंदागी सीट से कैंडिडेट बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानंद शुक्रवार (20 जनवरी) को ही कुमारस्वामी के साथ पंचरत्न यात्रा में हिस्सा लेकर सिंदगी में अपने घर लौटे थे। घर पर अचानक एक करीबी से चर्चा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। शिवानंद राजनीति में आने से पहले सेना में थे। वे 16 साल आर्मी में रहे। परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है।
ग्वालियर में 5 हजार की रिश्वत लेते सरकारी डॉक्टर पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई
ग्वालियर में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरकारी डॉक्टर को लोकायुक्त ने पकड़ा है। जिन डॉक्टर जीआर शाक्य पर कार्रवाई हुई है, वो सर्जिकल स्पेशलिस्ट हैं। वो भिंड में पदस्थ हैं। डॉ. शाक्य ने झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई न करने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। दरअसल फरियादी के खिलाफ गोहद न्यायालय में 1 प्रकरण चल रहा है। इसके बदले में डॉक्टर ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 2 हजार फरियादी पहले ही दे चुका था मुरार इलाके की अशोक कॉलोनी स्थित घर पर शाक्य को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। डॉ. शाक्य, क्लीनिक संचालक मुन्नालाल कुशवाह से पैसे ले रहे थे। तभी लोकायुक्त ने डॉक्टर को रंगे हाथों धर दबोचा। इसके बाद आरोपी को लेकर लोकायुक्त पुलिस मुरार थाना पहुंची है। आगे की कार्रवाई वहां पर की गई है।
ग्वालियर में नेशनल प्लेयर पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
ग्वालियर में नेशनल बाक्सिंग खिलाड़ी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। नाबालिग खिलाड़ी फिलहाल विशाखापट्टनम में सब जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेकर आई है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी युवक नाबालिग खिलाड़ी से जबरन दोस्ती करना चाहता था, जब नाबालिग ने दोस्ती से मना किया तो युवक ने गोली चलाई थी।
डॉक्टर ने आवेदक पर की थी कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक मुन्नालाल कुशवाह ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी के कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया था कि गोहद न्यायालय में उसका एक प्रकरण चल रहा है। भिंड जिला चिकित्सालय में पदस्थ सर्जन डॉ. जीआर शाक्य उसकी जांच कर रहे हैं और उसके पक्ष में साक्ष्य देने के लिए उससे रिश्वत की मांग कर रहे है। आवेदक ने ने लोकायुक्त में बताया कि डॉक्टर ने उससे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से वो 2 हजार रुपए पहले दे चुका है। लोकायुक्त ने आवेदन की जांच की और रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद आवेदक और डॉ शाक्य के बीच हुई बातचीत के आधार पर ट्रैप की योजना बनाकर उसे गिरफ्तार किया। मुरार थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार आवेदक मुन्नालाल कुशवाह झोलाछाप डॉक्टर है। वो कुछ समय पहले गोहद में झोलाछापा क्लीनिक चलाते में पकड़ा गया था। उसके प्रकरण की जांच डॉ. जीआर शाक्य ने की थी। इसी प्रकरण में गवाही बदलने के लिए डॉक्टर आवेदक से रिश्वत की मांगकर रहा था। आरोपी डॉक्टर के व्यापम से तार जुड़ने की आशंका है। आरोपी डॉक्टर के बेटे का नाम व्यापमं कांड में आया था। अब लोकायुक्त इस मामले की भी सच्चाई का पता लगा रही है। डॉक्टर जीआर शाक्य नशे का भी आदी है। ।
खबरें अपडेट हो रही हैं...