NEW DELHI/BHOPAL. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गवर्नर पद छोड़ने का ऐलान किया है। 23 जनवरी को ट्वीट करके उन्होंने इस बात की जानकारी दी। कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे में मैंने उनसे अपनी इच्छा के बारे में बताया था। मैंने उनसे (मोदी से) सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने को कहा। ये भी कहा कि मैं अब पढ़ने, लेखन और दूसरे कामों में समय देना चाहता हूं।
"During the recent visit of the Hon'ble Prime Minister to Mumbai, I have conveyed to him my desire to be discharged of all political responsibilities and to spend the remainder of my life in reading, writing and other activities," tweets Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/NOOMkoUroZ
— ANI (@ANI) January 23, 2023
केएल राहुल और अथिया की आज शादी
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल आज सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में इंटीमेट तरीके से हो रही है। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। फेरों के लिए मंडप भी सज चुका है। अब बस उस वक्त का इंतजार है जब अथिया और केएल राहुल हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामेंगे। शादी के बाद दोनों हमेशा के लिए दो से एक होने जा रहे हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले सात फेरे लेंगे। लेकिन अभी केएल राहुल और उनकी फैमिली और करीबी लोग रेडिशन हॉटलlमें ठहरे हुए हैं। केएल राहुल की बारात इसी होटल से निकलेगी। सुनील शेट्टी, उनकी पत्नी और अथिया खंडाला वाले घर में हैं. बाकी सभी लोग होटल में हैं और बारात लेकर अथिया को विदा करने सुनील शेट्टी के घर पहुंचेंगे। फिर 3 बजे फेरे होंगे।
बेटी की बीमारी से तंग आकर महिला ने कीटनाशक पिया
रायसेन के बढगवां गांव में बेटी की बीमारी से तंग आकर महिला ने कीटनाशक पी लिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौैत हो गई। अपनी विकलांग बेटी का इलाज कराने में असर्मथ मां से बेटी की हालत देखी नहीं गई और उसने कीटनाशक दवाई पीकर अपने फर्ज से मुंह मोड़ लिया । बेगमगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के मौत से पहले बयान लिए हैं जिसमें महिला कौशल्या बाई पत्नी नरेश चढ़ार ने बताया कि उसकी 10 साल की बेटी विकलांग है जिसके भविष्य की चिंता को लेकर उसने ये आत्मघाती कदम उठाया। क्योंकि जिंदा रहते हुए बेटी की विवशता देखी नहीं जाती महिला के बयान सुनकर मौजूद लोगों के दिल हिल गए । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे LAC पहुंचे
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 23 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की और सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया। अरुणाचल में जहां जनरल पांडे पहुंचे, यह जगह तवांग से करीब है, जहां 6 हफ्ते पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
General Manoj Pande COAS visited units and formations along LAC in Eastern Arunachal Pradesh and was briefed on operational preparedness & security situation. COAS complimented troops for maintaining sharp vigil & exhorted all to continue working with the same zeal & devotion. pic.twitter.com/mBIeUcHhFY
— ANI (@ANI) January 23, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 3 दिन जयपुर में, बेटे की शादी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जनवरी से 3 दिन के जयपुर दौरे पर हैं। 23 जनवरी की शाम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। 25 जनवरी को नड्डा के बेटे हरीश की जयपुर की रिद्धि से शादी हो रही है। इसमें होने वाले फंक्शंस में नड्डा शिरकत करेंगे। हरीश की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में होगी। रिद्धि जयपुर के एक होटल ग्रुप से जुड़े नामी बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी और उमा शंकर शर्मा की पोती हैं। 24 और 25 जनवरी को शादी समारोह की अलग-अलग रस्में होंगी। 25 जनवरी की शाम वेडिंग सेरेमनी है।
जयपुर में शादी में कई राजनेता, बिजनेसमैन और हस्तियां शामिल होंगी। इनमें राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, सांसद दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह यादव, अर्जुनराम मेघवाल समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे।
अमेरिका में गोलीबारी में 10 की मौत, बाद में आरोपी ने खुद को गोली मारी
अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में हुए नरसंहार के संदिग्ध आरोपी ने आत्महत्या कर ली। आरोपी ने पुलिस से घिरता देख खुद को एक वैन में गोली मार ली। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की पहचान कर उसे एक वैन में घेर लिया, लेकिन जब तक पुलिसकर्मी उसे पकड़ पाते, आरोपी ने खुद को वैन के अंदर गोली मार ली। संदिग्ध आरोपी की पहचान 72 वर्षीय हू कान त्रान के रूप में हुई है। लॉस एंजिल्स पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटना का अब कोई और संदिग्ध नहीं है। घटना के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है। आरोपी ने लॉस एंजिल्स के बॉलरूम डांस क्लब में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी और 10 घायल हो गए थे। घटना लॉस एंजिल्स शहर के मॉन्टेरे पार्क में हुई। यहां करीब 60 हजार लोग रहते हैं और इनमें से ज्यादातर एशियाई मूल के हैं। घटना चीनी लूनर न्यू ईयर त्योहार के मौके पर हुई।
खबर अपडेट हो रही है...