NEW DELHI. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों पर आतंकियों की नजर बनी हुई है, इंटेलिजेंस एजंसियों को मिली खूफिया जानकारी के अनुसार आतंकी अयोध्या में राम मंदिर को अपना निशाना बना सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर में सुसाइडल बॉम्बर के जरिए हमला करने की साजिश रची जा रही है।
अयोध्या में जारी हुआ अलर्ट
केंद्रीय एजंसियों को इनपुट मिला है कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान का आतंकी संगठन राम मंदिर पर हमले करने का प्लान हैं, जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने इस हमले की साजिश रची है। नेपाल के रास्ते से भारत में आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। राम मंदिर निर्माण का काम आधे से ज्यादा काम हो चुका है, यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है।
बीजेपी की बैठक से पहले पीएम मोदी को रोड शो
बीजेपी ने 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं, आज से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने जा रही है जो कि 17 जनवरी तक चलेगी। बैठक शुरू होने से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा।
केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट को सलाह
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सलाह दी है कि कॉलेजियम में उसके प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए, केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने CJI को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया में सरकारी प्रतिनिधि शामिल करने से सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और साथ ही साथ जनता के प्रति जवाबदेही भी तय हो सकेगी।
ललित मोदी कोरोना संक्रमित, बेटे को बनाया उत्तराधिकारी
IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी लंदन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जानकारी के अनुसार उन्हें दूसरी बार कोरोना हो गया है। बीमारी के बीच उन्होंने बड़ा फैसला लिया है। ललित मोदी ने अपना सबकुछ बच्चों को सौंप दिया। ललित मोदी को तीन दिन पहले ही मेक्सिको सिटी से एयरलिफ्ट करके लंदन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
RRR के नाम फिर एक उपलब्धि
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के बाद अब क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम कर किया है, यह अवॉर्ड सेरेमनी अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रखी गई थी, जहां फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी अवॉर्ड मिले हैं।
कुलदीप सेंगर को मिली जमानत
उन्नाव रेपकांड मामले में दोषी बीजेपी से निष्कासित और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिल गई है, कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
इंदौर में बने चार ग्रीन कॉरिडोर
इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज करा रही महिला को ब्रेन डैड घोषित करने के बाद ऑर्गन डोनेट किए गए हैं, इंदौर में सोमवार को इसके लिए चार ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। बॉम्बे हॉस्पिटल से उसकी दोनों किडनियां, लंग्स लीवर और दोनों हाथ मुंबई, चैन्नई और इंदौर के दो हॉस्पिटल को डोनेट किए गए हैं। इसके साथ ही दोनों आंखें व त्वचा भी डोनेट की गई।