NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. ग्वालियर के माधवगंज इलाके में आज सुबह-सुबह एक महिला का खून से लथपथ नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जैसे ही महिला का शव मिलने की खबर उड़ी यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई मामले की जानकारी मिलते ही माधव गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दी गई है। महिला के मुंह पर चोट के निशान मिले और उसका शव पूरी तरह निर्वस्त्र मिला। आशंका है कि आरोपियों ने रेप के बाद हत्या को अंजाम दिया है।
लुधियाना में गैस लीक से 11 की मौत
पंजाब के लुधियाना में रविवार को एक फैक्ट्री में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई। ग्यारसपुरा की फैक्ट्री में सुबह करीब 7:15 बजे हुआ। गैस रिसने से कई लोग बेहोश हो गए। पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। गैस लीक होने की वजह सामने नहीं आई है।
पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह का संदेश वायरल
मध्यप्रदेश में पिछोर विधायक केपी सिंह का जनता के नाम संदेश वायरल हो रहा है। केपी सिंह ने इस संदेश में जनता से माफी मांगी है और कहा कि यह क्षेत्र भ्रमण 2023 विधानसभा चुनाव के पहले आपके ग्राम में शायद अंतिम हो। इसलिए चर्चा के लिए गांव के लोगों से एकत्रित होने की अपील की है।
केपी सिंह की जनता से अपील
फरवरी 2023 से में क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आपसे मिलने आ रहा हूं, आप समस्त क्षेत्र वासियों ने 1993 से लगातार विधानसभा चुनाव में मुझे विधायक के रूप में चुनकर असीम स्नेह प्रदान किया, और मेरी भी कोशिश रही है। कि जिस आशा व विश्वास से आप लोगों ने मुझे चुना है. मैं उसका पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वाह करूं, फिर भी इन वर्षों में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं अपने दायित्व में सफल रहा या असफल यह मैं नहीं जानता लेकिन मैंने मन, वचन, कर्म से अपने दायित्व का निर्वाह करने की ईमानदारी से कोशिश की है, हो सकता है मेरा यह क्षेत्र भ्रमण 2023 विधानसभा चुनाव के पहले आपके ग्राम में शायद अंतिम हो, इसलिये ऐसे सभी लोगों से में प्रार्थना करता हूं कि जो मेरे सहयोगी रहे या असहयोगी रहे आप सभी ग्राम में एक स्थल पर एकत्रित होने का कष्ट करें, जिससे की आपसे चर्चा कर सकूं।
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का आज 11 बजे से प्रसारण होगा। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने इसे मेगा इवेंट बनाने की तैयारी की है। हर विधानसभा में 100 जगहों पर 100 लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन होगा। मध्यप्रदेश के उन व्यक्तियों को राज्यपाल सम्मानित करेंगे जिनका मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जिक्र किया है।
आईपीएल में आज 2 मुकाबले
Super Kings from the South meet the Kings of the North!#CSKvPBKS #WhistlePodu #Yellove ???????? pic.twitter.com/NKrDzYst2m
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2023
आईपीएल में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 3:30 बजे से अहमदाबाद के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच रात 7:30 बजे से होगा, इसमें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
A ℝ???????????????? clash. The 1⃣0⃣0⃣0⃣th IPL game. #Hitman10 & the Paltan cheering for the birthday boy - bring on #MIvRR.????????#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/vlbRFgKVtn
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 30, 2023