न्यूज अपडेट- PM मोदी का तेलंगाना दौरा, उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में यात्री का हंगामा; IPL में आज 2 मुकाबले

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- PM मोदी का तेलंगाना दौरा, उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में यात्री का हंगामा; IPL में आज 2 मुकाबले

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वे अपने दौरे पर अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम पहले तेलंगाना जाएंगे और वहां 11 हजार 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी 11:45 बजे तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन जाएंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे 720 करोड़ रुपए की लागत से दूसरे प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी करीब 3 बजे तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां प्रधानमंत्री न्यू टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को पीएम मोदी चेन्नई रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई से कोयंबटूर तक चलेगी।



उत्तराखंड में बर्फबारी



उत्तराखंड में इस साल सर्दियों में बहुत ही कम बर्फबारी हुई। वहीं मार्च से अब तक 13 फीट बर्फबारी हो चुकी है। बर्फ का स्तर 7 फीट से बढ़कर 20 फीट हो गया है। भारी बर्फबारी से हिमालय के तीन प्रमुख ग्लेशियर गौमुख, अलकापुरी और पिंडर सहित लगभग डेढ़ हजार छोटे-बड़े ग्लेशियर रिचार्ज हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अब गर्मियों में मैदानी इलाकों में पेयजल की समस्या नहीं होगी।



इंडिगो फ्लाइट में नशे में यात्री ने की इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश



दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने नशे में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। ये घटना शुक्रवार सुबह करीब 7:56 बजे हुई। इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने पर यात्री को चेतावनी दी गई। लैंडिंग के बाद यात्री को बेंगलुरु में सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया है।



आईपीएल में आज 2 मुकाबले



आईपीएल में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। ये मैच दोपहर 3:30 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है।




— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2023




— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 7, 2023


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ