न्यूज अपडेट- MP में राजधानी भोपाल के डीआरएम ऑफिस में CBI का छापा, बाबू मुकेश भगत 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- MP में राजधानी भोपाल के डीआरएम ऑफिस में CBI का छापा, बाबू मुकेश भगत 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

BHOPAL. भोपाल रेलवे के हबीबगंज नाके के स्थित डीआरएम दफ्तर के सेटलमेंट शाखा में सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने एक बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक सेटलमेंट शाखा में कार्यरत मुकेश भगत के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी। मुकेश भगत को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।



खाद लूट मामले में कांग्रेस विधायक मनोज चावला को जेल भेजा



रतलाम में पिछले साल 10 नवंबर को हुई खाद लूट मामले में आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला को  इंदौर जनप्रतिनिधि कोर्ट ने जेल भेज दिया है। खाद गोदाम के मैनेजर ने विधायक के खिलाफ शिकायत की थी।



OROP में सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश



वन रैंक-वन पेंशन (OROP) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 9 जनवरी को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि 15 मार्च तक सुरक्षाबलों के सभी पात्र पेंशनर्स को उनके बकाए का भुगतान किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन को भी छूट दी है कि वह अगर केंद्र सरकार के बकाया भुगतान से संतुष्ट नहीं होते तो सुप्रीम कोर्ट में फिर से आवेदन कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा है कि वन रैंक वन पेंशन के पात्रों के भुगतान का काम तेजी से हो। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने केंद्र को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करे कि सुरक्षाबल के सभी पेंशनर्स को उनके बकाए के भुगतान में अब कोई देरी नहीं होनी चाहिए। अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमनी केंद्र सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने बताया कि कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट ने प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही यह सारणी मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय को भेज दी जाएगी। 15 मार्च से पैसे पेंशनर्स के खातों में आने शुरू हो जाएंगे। 



छतरपुर में सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत



छतरपुर में एक दिल दहला देने वाला बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर एंबुलेंस और डंपर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस वजह से एक गर्भवती महिला समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस 1 गर्भवती महिला का प्रसव कराने के लिए परिजनों समेत जिला अस्पताल लेकर आ रही थी। इसी दौरान शहर के छत्रसाल चौक पर डंपर और एम्बुलेंस की आमने- सामने से टक्कर हो गई। हालांकि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।



पंजाब के सुनाम में अंगीठी जलाकर सो रहे 5 प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत



पंजाब के सुनाम में अंगीठी जलाकर सो रहे 5 प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी की रात को करीब दस बजे काम निपटाकर शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र शैलर में ही बने एक ही कमरे में सो गए। सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जला ली। 9 जनवरी सुबह जब वे काम पर नहीं आए तो लेबर ठेकेदार ने मजदूरों को जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर मालिकों को सूचना दी गई। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा और अमंत कुमार मृत पाए गए।



चंदा कोचर और उनके पति दीपक की न्यायिक हिरासत खत्म होगी 



आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को न्यायिक हिरासत से रिहा करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा कि कोचर दंपती की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं है। कोर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को एक-एक लाख की नकद जमानत पर रिहा करने की अनुमति दी। सीबीआई ने उनकी रिहाई का विरोध किया। आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में सीबीआई ने कोचर दंपती को गिरफ्तार किया था। उसके बाद इसी मामले में वीडियोकॉन के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को भी गिरफ्तार किया था।



राकेश टिकैत बोले- देश को किसान और मजदूर ही चलाएंगे



ग्वालियर में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के मुखिया राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी रंगों की राजनीति करतीं है। भगवा रंग देश को आजाद कराने वाले दीवानों और संतों का रंग है टिकैत ने कहा कि मध्य प्रदेश में 182 उपमंडी मध्य प्रदेश सरकार ने बेच दी है। सरकार को कृषि कानून वापस होने का भी भरोसा ही नहीं था। केंद्र सरकार नया सीड बिल लेकर आ रही है। हाउस में रखा हुआ है, कभी भी लागू कर सकते हैं। सरकार विदेश से जीएल सरसों बीज लेकर आ रहे हैं, उन्हें अपने देश के बीज पर भरोसा ही नहीं है। देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है। सरकार की शह पर निजी कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े गोदाम बना लिए हैं। चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि भिखारी और व्यापारी से बचकर रहना चाहिए। देश को खेत में हल चलाने वाले किसान और मजदूर ही चलाएंगे। देश का किसान हल चलाना भूल गया तो देश बर्बाद हो जाएगा। देश में इस समय कलम और कैमरा पर बंदूक का पहरा है।



एक्टर सुनील शेट्टी को रास आया मध्य प्रदेश, कान्हा घूमे, ढाबे में खाए छोले-भटूरे



मध्य प्रदेश घूमने आए फिल्म स्टार सुनील शेट्टी को प्रदेश का वेदर और आबोहवा जमकर रास आई। सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ बीते दिनों मंडला के कान्हा नेशनल पार्क घूमने आए थे। सड़क मार्ग से लौटते समय जबलपुर के पास एक ढाबे में परिवार के साथ खाना खाया और मध्य प्रदेश की जमकर तारीफ की। ढाबा संचालक दिलीप खत्री के मुताबिक, 5 जनवरी को सुपर स्टार सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ मंडला से लौटते समय उनके ढाबे में एक घंटे में रुके थे। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद था। ढाबा संचालक दिलीप खत्री ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने वेज खाने की डिमांड की। सुनील और उनके पूरे परिवार ने छोले-भटूरे, आलू के पराठे खाए और लेमन जूस पीया।



ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो समर्थक संसद-सुप्रीम कोर्ट में घुसे



ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थक 8 जनवरी को उत्पात मचाते हुए संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए और परिसर में कब्जा करने की कोशिश की। हंगामे के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को सरकारी इमारतों से बाहर किया। इस घटना को लेकर बोल्सोनारो पर लोकतंत्र को ध्वस्त करने के आरोप लग रहे हैं, वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने इस पूरे उपद्रव से खुद को अलग करते हुए समर्थकों की इस हरकत की निंदा की है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को भी निराधार करार दिया है। 



बोल्सोनारो ने सरकारी इमारतों पर हमले के लिए समर्थकों को भड़काने के ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्वा के आरोपों को भी खारिज कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि मैं अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं। ब्राजील के मौजूदा प्रमुख ने मेरे ऊपर बिना किसी सबूत के आरोप लगा दिए हैं।  बोल्सोनारो को ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वे अमेरिका के फ्लोरिडा चले गए थे। 



publive-image



खबरें अपडेट हो रही है...


Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ Main Incidents in India World