अपडेट्स- संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से, UCC पर बिल ला सकती है सरकार; गुजरात HC ने तीस्ता सीतलवाड़ को सरेंडर करने को कहा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट्स- संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से, UCC पर बिल ला सकती है सरकार; गुजरात HC ने तीस्ता सीतलवाड़ को सरेंडर करने को कहा

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी है। मॉनसून सत्र में केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर बिल पेश कर सकती है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट किया- संसद का मॉनसून सत्र, 2023 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कामकाज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।



तीस्ता सीतलवाड़ सरेंडर करें- गुजरात HC



गुजरात हाई कोर्ट ने 1 जुलाई को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की नियमित जमानत याचिका खारिज करने के बाद तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। तीस्ता पर 2002 के गोधरा कांड के बाद हुए दंगों से संबंधित मामलों में कथित तौर पर सबूतों से छेड़छाड़ करने और गवाहों को भड़काने का आरोप है। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट जाने के आदेश पर रोक लगाने के उनके वकील के अनुरोध को भी खारिज कर दिया। तीस्ता पर 2002 के गुजरात दंगे मामले में फर्जी डॉक्यूमेंट और एफिडेविट के आधार पर गुजरात को बदनाम करने का आरोप भी है। हाई कोर्ट ने तीस्ता के वकील की सुप्रीम कोर्ट में अपील तक फैसले पर स्टे की मांग भी खारिज कर दी है। सितंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत के जरिए सीतलवाड़ को अब तक गिरफ्तारी से सुरक्षा मिली हुई थी, जिसके बाद उन्हें इस मामले में न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया था।



अमरनाथ यात्रा शुरू



जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। 1 जुलाई की सुबह प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को बालटाल (गांदरबल) के बेस कैंप से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना किया।




— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023




— ANI (@ANI) July 1, 2023



छत्तीसगढ़ में हादसा



सक्ती जिले में 30 जून की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के सकरेली रेलवे फाटक पार करने के दौरान तार से ओवरलोड ट्रक ओएचई तार के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। इसके चलते आठ घंटे तक नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद रहा। रेलवे ट्रैक के बीच आग लगने की वजह से ट्रेन सेवा बाधित रही। लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं नेशनल हाईवे सड़क पर 5 किलो मीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। हादसे के बाद रेलवे की पूरी टीम पहुंची और आवागमन बहाल किया। फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



publive-image



खबरें अपडेट्स हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India