न्यूज अपडेट- ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 26 की मौत, 85 जख्मी, बचावकर्मियों ने टॉर्च लेकर फंसे यात्रियों की तलाश की

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 26 की मौत, 85 जख्मी, बचावकर्मियों ने टॉर्च लेकर फंसे यात्रियों की तलाश की

NEW DELHI/BHOPAL. ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। हादसे के बाद आई फोटोज में पटरियों के किनारे ट्रेन के डिब्बे दिखाई दिए। हादसे के बाद काफी देर तक ट्रेन से धुएं का गुबार उठता रहा। बचावकर्मियों ने टॉर्च लेकर ट्रेन में फंसे यात्रियों की तलाश की और उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा।



ग्रीस मीडिया के मुताबिक, हादसा देर रात हुआ। दुर्घटना किसकी गलती के कारण हुई, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी। इन दोनों ट्रेनों की लारिसा शहर से पहले ही टक्कर हो गई। ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे। इनमें से 250 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर बसों में थेसालोनिकी शहर के लिए रवाना किया गया।



publive-image



पिकअप पलटी, 2 की मौत



सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास 1 मार्च को पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में सुशीला अगरिया (35) व तिलकधारी गोड़ (40) की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में भर्ती कराया गया है। यहां छह की हालत गंभीर है। उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।



टेंट गोदाम में आग, 7 घंटे में बुझाई जा सकी



सतना के एक टेंट गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 7 दमकल घंटों तक मश्क्कत करती रहीं। गोदाम की दीवार को भी जेसीबी से तोड़ना पड़ा।

घटना सतना की बाइपास रोड की है। यहां 1 मार्च सुबह संगम बेला मैरिज गार्डन के पास स्थित पवन टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया था। आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल की गाड़ियों के अलावा नगर निगम की वॉटर लॉरी को भी बुलाना पड़ा। घटना पर मौजूद प्रशासन की टीम ने JCB बुलाकर गोदाम की दीवार भी तोड़ दी। टेंट हाउस के गोदाम से निकलते धुएं और नजर आती आग की लपटों से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।



खबर अपडेट हो रही है...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment