NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ी राहत दी है। कंपनियों ने एक मई से कमर्शियल रसोई सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है। 1 मई से देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपए हो गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले एक अप्रैल को भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की थी। इस तरह देखें तो दो महीने में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 263 रुपए सस्ता हुआ है। हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की नई कीमतें तय करती हैं।
बसों में सोना पहुंचा रहे व्यापारी
टीकमगढ़ में पुलिस ने एक बस से ड्राइवर के पास सोने से भरा बैग पुलिस ने पकड़ा। ये सोना इंदौर से भेजा गया था। एसपी के निर्देश के बाद एसपी स्क्वॉड ने की कार्रवाई की। सोना 5 व्यापारियों का बताया जा रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, जीएसटी बचाने के चक्कर में सोना बस में भेजा गया था। पुलिस ने बस ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पाकिस्तान से चलने वाले 14 ऐप बैन
केंद्र सरकार ने पकिस्तान से चलने वाले 14 मैसेंजर ऐप को बैन कर दिया है, जिनमें बीचैट (Bchat) भी शामिल है। केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर ये फैसला लिया है। केंद्र सरकार के मुताबिक, इन ऐप से देश की सुरक्षा को खतरा है, जिसके बाद इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके पहले भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले कई सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए बैन किया था।
कर्नाटक में बीजेपी का आज आ सकता है घोषणा पत्र
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र यानी मैनिफेस्टो जारी कर दिया। इसे प्रजा ध्वनि नाम दिया गया है। बीजेपी ने मैनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने मैनिफेस्टो में 7 'A' को ध्यान में रखा है, इनमें Anna (अन्न), Akshara (अक्षर), Aarogya (आरोग्य), Abhivruddhi (अभिवृद्धि), Aadaya (आद्य) और Abhaya (अभय) शामिल हैं। बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र स्थापित करने और पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है।
दिल्ली में बीजेपी का धरना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन मामले को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी की है। प्रदेश बीजेपी मुख्यमंत्री निवास के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया। इसमें चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन धरने पर बैठे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्ट है, जो केवल अपने नेताओं की स्वार्थ सिद्धि और वोट बैंक की नीति पर काम करती है। शिक्षा क्रांति की बात की तो वहां स्कूल रूम घोटाला किया, सार्वजनिक परिवहन की बात कही तो मेट्रो के चौथे फेज को लंबित किया और बस खरीद घोटाला किया। स्वास्थ्य की बात की तो कोविड काल तक में घोटाले किए। मोहल्ला क्लीनिक जैसा छलावा दिया।
केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब
सीने में दर्द की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री को 30 अप्रैल की रात 10.50 पर सीने में जकड़न की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेड्डी कार्डियो न्यूरो सेंटर में एडमिट हैं।
आईएस का संदिग्ध सरगना मारा गया
तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयप अर्दोआन ने 30 अप्रैल को बताया कि तुर्किए की खुफिया सिक्योरिटी फोर्सेस के साथ मुठभेड़ में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का संदिग्ध सरगना अबु हुसैन अल कुरैशी मारा गया है। तुर्किए की सिक्योरिटी फोर्सेस और आईएस आतंकियों के बीच सीरिया में मुठभेड़ हुई, जिसमें आईएस सरगना ढेर हो गया। अर्दोआन के मुताबिक, तुर्किए की खुफिया फोर्सेस लंबे समय से आईएस सरगना के खिलाफ ऑपरेशन चला रहीं थी।
इंदौर के पूर्व निगम उपायुक्त सड़क हादसे में घायल
इंदौर मंडी बोर्ड डायरेक्टर और पूर्व निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान की गाड़ी का उज्जैन में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में महेंद्र सिंह चौहान को कई चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी सवार चौहान को सिर में चोट आई है। हादसे के बाद राहगीरों ने ही चौहान को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।
खबरें अपडेट हो रही हैं...