न्यूज अपडेट- लालू यादव और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर ED का छापा, जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में कार्रवाई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- लालू यादव और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर ED का छापा, जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में कार्रवाई

WASHINGTON/NEW DELHI/BHOPAL. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च को लैंड फॉर जॉब स्कैम में बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पड़े हैं। इससे पहले ईडी की टीम ने को आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर भी छापेमारी की। सीबीआई ने 6 मार्च को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर उनसे पूछताछ की थी। इसके अगले दिन यानी 7 मार्च को सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के घर पहुंची थी, जहां लालू यादव से कई घंटों तक पूछताछ की थी। लालू यादव अभी दिल्ली में मीसा भारती के घर पर ही हैं।



होली के बाद नहाने गए तो बाहर ही नहीं आए



गाजियाबाद के मुरादनगर के अग्रसेन विहार कॉलोनी में 8 मार्च को कारोबारी दीपक गोयल (40) और उनकी पत्नी शिल्पी ( 36) की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। होली खेलने के बाद दोनों घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने बाथरूम में गैस गीजर चलाकर नहा रहे थे। पुलिस ने गैस गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने और उससे दम घुट जाने के कारण मौत की आशंका जाहिर की है। बाथरूम में वेंटीलेंशन नहीं था। मौत दबे पांव इतनी खामोशी से आई कि दोनों को जान बचाने के लिए चीखने तक का मौका नहीं मिला।



परिवार के साथ होली खेलने के बाद दोनों नहाने के लिए दोपहर करीब तीन बजे बाथरूम में गए थे। सवा चार बजे तक वे बाहर नहीं निकले तो बच्चों को चिंता हुई। उन्होंने बाथरूम के नजदीक जाकर माता-पिता को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाथरूम का दरवाजा खटखटाने पर भी कोई रिप्लाई नहीं आया तो बच्चे पड़ोसियों के पास पहुंचे। साथ ही, फोन करके अपने चाचा नितिन को बुलाया। नितिन ने बताया कि मैं और पड़ोसी घर पहुंचे। दरवाजा नहीं खुला तो रोशनदान का शीशा तोड़कर अंदर घुसे। भैया और भाभी अचेत पड़े थे। हिलाने और चेहरे पर पानी डालने पर शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें डॉक्टर के पास गाजियाबाद ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों की मौत हो चुकी है।



संत हिरदाराम नगर में रुकेंगी 5 ट्रेनें



भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 5 ट्रेनों को हॉल्ट किया जा रहा है। लंबे समय से संत हिरदाराम नगर के रहवासी कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे थे। लोगों की सहूलियत को देखते हुए भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के प्रयासों से ट्रेनों को 11 मार्च से हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा। इसमें हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहेंगे।



ये ट्रेनें रुकेंगी




  • जयपुर कोयंबटूर एक्सप्रेस


  • भोपाल इंदौर एक्सप्रेस

  • भोपाल दाहोद एक्सप्रेस

  • पेंचवैली एक्सप्रेस 

  • मदुरै बीकानेर एक्सप्रेस



  • जर्मनी में फायरिंग



    जर्मनी के हैम्बर्ग में 9 मार्च की देर रात एक चर्च में फायरिंग हुई। इस घटना में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, पुलिस ने अब तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर करीब 10 मिनट तक गोलीबारी करता रहा। पुलिस का मानना है कि हमलावर भी मारा गया है। एक ऑफिसर ने कहा- हमें किसी के फरार होने की खबर नहीं है। फायरिंग की जानकारी मिलने के 15 मिनट में ही हम मौके पर पहुंच गए थे। हमें चर्च की ऊपरी मंजिल पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वहां पहुंचे तो एक शव मिला। हमें लगता है कि ये हमलावर का है। फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो सकी है।



    खबरें अपडेट हो रही हैं...


    न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
    Advertisment