न्यूज अपडेट्स- पाक एक्ट्रेस सहर शिनवारी का मोदी पर आरोप, दिल्ली पुलिस का जवाब; निवाड़ी में जमीन दिलाने गए नायब तहसीलदार पर हमला

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट्स- पाक एक्ट्रेस सहर शिनवारी का मोदी पर आरोप, दिल्ली पुलिस का जवाब; निवाड़ी में जमीन दिलाने गए नायब तहसीलदार पर हमला

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। शिनवारी ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वह पाकिस्तान में आतंक फैलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत का सुप्रीम कोर्ट इंसाफ देगा। 



शिनवारी ने ट्वीट किया, 'कोई भी दिल्ली पुलिस के ऑनलाइन लिंक को जानता है? मुझे भारतीय पीएम और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है, भारत का सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय दिलाएगा।' 




— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) May 9, 2023



जवाब में दिल्ली पुलिस ने सहर शिनवारी पर तंज कसा। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया- 'पाकिस्तान हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. लेकिन, जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।'




— Delhi Police (@DelhiPolice) May 9, 2023



निवाड़ी में नायब तहसीलदार पर हमला



कोर्ट के आदेश पर आवेदक को कब्जा दिलाने गए तरीचर कलां नायब तहसीलदार मनीष जैन, उनके ड्राइवर और एक पटवारीो पर दबंगों ने हमला कर दिया, जिसमें अफसर समेत ड्राइवर और पटवारी घायल हो गए। दरअसल, निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायत ढिमरपुरा में कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए पटवारियों का दल आवेदकगणों को कब्जा दिलवाने ग्राम सिंदूर सागर ढिमरपुरा गया था। यहां आवेदकगणों को कब्जा सौंप दिया गया था और पंचनामा भी बना दिया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने राजस्व टीम पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें नायब तहसीलदार मनीष जैन, ड्राइवर राहुल वर्मा और पटवारी नीरज गुप्ता को चोटें आईं। हमलावर यह कहते हुए भाग गए कि जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ेंगे। अगली बार आए तो जान से खत्म कर देंगे। सेंदरी थाना प्रभारी विनीत तिवारी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ितों का आरोप है कि दबंग हम लोगों को परेशान कर रहे है, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे हम लोग घर पर नहीं रह पा रहे।



टीकमगढ़ में सिरफिरे आशिक ने महिला को गोली मारी



टीकमगढ़ के पलेरा से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सैपुरा में एक शादीशुदा महिला पर सिरफिरे आशिक ने गोली चला दी। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई गई महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। महिला के परिवारजन के मुताबिक, नीरज साहू नाम के व्यक्ति ने शादीशुदा महिला से प्यार किए जाने की बात की थी। महिला के इनकार किए जाने पर नीरज ने उसे गोली मार दी। बताया गया है कि वारदात उस समय हुई, जब महिला अपने घर से बाहर मंदिर के पास हैंडपंप से पानी लेने के लिए गई थी। पीड़ित के परिजन ने ये भी बताया कि नीरज साहू का रुपयों का लेनदेन चलता था। इसी बात का फायदा उठाते हुए नीरज काफी दिनों से महिला के पीछे पड़ा था। आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस तलाश कर रही है।



बैन के खिलाफ SC पहुंचे 'द केरला स्टोरी' के मेकर्स



पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बैन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। फिल्म के निर्माता सुदीप्तो सेन ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। निर्माताओं की याचिका को वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने चीफ जस्टिस के सामने पेश किया और कहा, इस मामले को जल्द सुना जाए। इस पर पीठ ने कहा कि उसने मंगलवार (9 मई) को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने वाले केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ एक अलग याचिका पर 15 मई को सुनवाई करना तय किया है और उस दिन इस याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। साल्वे ने कहा, हमारा रोजाना आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस पर पीठ ने याचिका पर 12 मई को सुनवाई के लिए सहमति जताई।पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने द केरल स्टोरी को नफरत बढ़ाने वाली फिल्म करार देते हुए इसको राज्य में बैन कर दिया। इसी तरह तमिलनाडु में भी फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। 

 



खबरें अपडेट हो रही हैं...


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ