अपडेट- सोनिया का मोदी पर निशाना- चुप्पी से समस्याएं हल नहीं होंगी; सावरकर जयंती को स्वातंत्र्य वीर दिवस मनाएगी महाराष्ट्र सरकार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट- सोनिया का मोदी पर निशाना- चुप्पी से समस्याएं हल नहीं होंगी; सावरकर जयंती को स्वातंत्र्य वीर दिवस मनाएगी महाराष्ट्र सरकार

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया ने एक अखबार में लिखे लेख में मोदी सरकार पर केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग करने, संसद में विपक्ष की आवाज दबाने, मीडिया पर दबाव बनाने, न्यायपालिका की विश्वसनीयता को कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। सोनिया ने अपने लेख में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। सोनिया ने कहा, थोपी गई चुप्पी से देश की समस्याओं का हल नहीं होगा। भारत के लोगों ने यह सीख लिया है कि जब आज की स्थिति को समझने की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरकतें उनके शब्दों से कहीं ज्यादा जोर से बोलती हैं। पिछले महीनों में हमने देखा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार लोकतंत्र के सभी तीन स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त कर रही है। उनके कामों से लोकतंत्र और लोकतांत्रिक जवाबदेही के लिए तिरस्कार दिखता है।



सोनिया ने ये भी कहा कि पिछले सत्र में हमने उस सरकारी रणनीति को देखा, जिसके तहत विपक्ष को बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, सामाजिक विभाजन, बजट और अडाणी जैसे मुद्दे उठाने से रोका गया। सरकार ने विपक्ष के विरोध का सामना करने के लिए कई उपायों का सहारा लिया। इनमें भाषणों को हटाना, चर्चा को रोकना, संसद सदस्यों पर हमला करना और आखिर में तेजी दिखाते हुए कांग्रेस के एक सांसद को अयोग्य घोषित करार दे दिया गया। इसका नतीजा हुआ कि लोगों के 45 लाख करोड़ का बजट बिना किसी बहस के पास कर दिया गया। यहां तक कि जब लोकसभा में वित्त विधेयक पारित किया गया, तब पीएम अपने मीडिया कवरेज वाले निर्वाचन क्षेत्र में परियोजनाओं के उद्घाटन में व्यस्त थे।



सावरकर जयंती को स्वातंत्र्य गौरव दिवस के तौर पर मनाया जाएगा



महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जन्मदिन के अवसर पर स्वातंत्र्य वीर गौरव दिवस मनाने का फैसला किया है।सावरकर के जन्मदिन पर स्वातंत्र्य वीर गौरव दिवस मनाने का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने रखा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि सावरकर के जन्मदिन को स्वातंत्र्य वीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उनके विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव स्वीकर करने के बाद सीएम ऑफिस से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में कहा गया- स्वातंत्र्य वीर सावरकर के जन्मदिन (28 मई) को ‘स्वातंत्र्य वीर गौरव दिन’ के तौर पर मनाया जाने वाला है। देश की स्वतंत्रता के लिए सावरकर का योगदान बेहद अहम है।  सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के बाघपुर में हुआ था। 



खबर अपडेट हो रही है... 


Main Incidents in India Political News MP India Big Accidents News Updates News in brief भारत की मुख्य घटनाएं एमपी भारत में राजनीतिक खबरें बड़े एक्सीडेंट्स न्यूज अपडेट्स न्यूज ब्रीफ