अपडेट्स- पवार बोले- 1977 में विपक्ष के पास PM कैंडिडेट नहीं था, BJP का विकल्प देना हमारी जिम्मेदारी; US में हिंदू-अमेरिकी सम्मेलन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अपडेट्स- पवार बोले- 1977 में विपक्ष के पास PM कैंडिडेट नहीं था, BJP का विकल्प देना हमारी जिम्मेदारी; US में हिंदू-अमेरिकी सम्मेलन

NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विकल्प तैयार कराने की इच्छुक हैं और प्रधानमंत्री पद के लिए किसी चेहरे को पेश करना कोई मुद्दा नहीं है। पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होंगे और बीजेपी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार करेंगे।



एनसीपी सुप्रीमो ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा हमारे सामने कोई मुद्दा नहीं है। 1977 में भी किसी को प्रधानमंत्री के रूप में पेश नहीं किया गया था। जनता पार्टी चुनाव जीती और मोरारजी देसाई को प्रधानमंत्री बनाया गया। अगर यह 1977 में हो सकता था तो अब क्यों नहीं हो सकता? हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस देश के लोगों को बीजेपी का विकल्प मुहैया कराएं।



अमेरिका में पहला हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन



यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद) में 14 जून को पहला हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के मुताबिक, अमेरिकी हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी इसमें संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 से ज्यादा अन्य प्रवासी निकायों के सहयोग से हाल ही में गठित अमेरिकंस फॉर हिंदू पॉलिटिकल एक्शन कमेटी द्वारा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन को यूएस कैपिटल में करने का उद्देश्य हिंदू समुदाय की चिंताओं को उठाना है। देशभर से करीब 130 अमेरिकी-भारतीय नेता समेत फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, बोस्टन, टेक्सास, शिकागो और कैलिफोर्निया से लोग यूएस कैपिटल में जुटेंगे। 



खबरें अपडेट हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment